Bharat ki Sabse Purani Football Pratiyogita Kaun si hai? 

Image credit: Google

Durand Cup टूर्नामेंट भारत देश का फुटबॉल का सबसे पुराना टूर्नामेंट है। 

Image credit: Google

और इसका आयोजन भारत में ही किया जाता है। 

Image credit: Google

डूरंड कप का आयोजन सबसे पहले साल 1888 में शिमला में किया गया था। 

Image credit: Google

फुटबॉल की सबसे पुरानी प्रतियोगिता होने के साथ ही यह खेल जगत की दूसरी सबसे पुरानी प्रतियोगिता भी मानी जाती है।

Image credit: Google

अंग्रेजों के द्वारा 132 सालों से भी अधिक पुराने इस डूरंड कप  की शुरुआत शिमला, हिमाचल प्रदेश में हुई थी।  

Image credit: Google

इस प्रतियोगिता में इंडिया के पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं। 

Image credit: Google

इंडियन इंटरनेशनल प्लेयर्स भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए बेताब रहते हैं। 

Image credit: Google

इस टूर्नामेंट के कुछ मैच तो डगशाई में खेले गए लेकिन इसके बाद में इसका फाइनल मैच शिमला में ही रखा गया था। 

Image credit: Google

इस मैच के दौरान पहले फाइनल में रॉयल स्काउट्स ने जीत दर्ज की और हाईलैंड लाइट इंफेंटरी को मात दी। 

Image credit: Google