इस दुर्गा पूजा पर अगर आप दोस्तों और family के साथ घूमने का प्लान कर रहे है तो हिमालय की वादियों के बिच में सैर कर सकते है।
IRCTC के ख़ास पैकेज में सिर्फ 32,000 में 8 दिन 7 रात नेपाल की सैर करने का मौका पा सकते है
ये ट्रैन २ अक्टूबर को कोलकता क हावड़ा स्टेशन से निकलेगी।
पोखरा में फेवा झील, सारंगकोट व्यू पॉइंट पर सनराइज, बिंद्याबासिनी मंदिर, डेवी फॉल्स, गुप्तेश्वर महादेव केव, काठमांडू में मनोकामना मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्क्वायर, रॉयल पैलेस, स्वयंभूनाथ मंदिर और चितवन में नेशनल पार्क आदि घूमने को मिलेगा।
पोखरा में2 नाइट स्टे, काठमांडू में2 नाइट स्टे और चितवन में 1 नाइट स्टे भी मिलेगा।
Booking करने के लिए IRCTC की Website irctctourism.com पर विजिट करे या क्षेत्रीय कार्यालय पर भी जाँच कर सकते है।
पैकैज बुक करने के बाद अगर cancel करना है तो कुछ नियमो को ध्यान में रखना पड़ेगा जो website पर बताये गए है।
Credit Score के आधार पे पाए सस्ते दर पर होम लोन!!!