जानिए पीएम आवास योजना के तहत किसे मिलता है घर? 

White Frame Corner

PM Awas Yojana के तहत भारत सरकार देश के गरीब लोगों को घर बनाने के लिए एक निर्धारित राशि देती है।

White Frame Corner

इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मकान आवंटित किए जाते हैं। 

White Frame Corner

इसमें उन लोगों को घर दिया जाता है, जिनके पास पक्का मकान न हो। 

White Frame Corner

लाभार्थी के पास कोई मोटर युक्त दुपहिया या तिपहिया वाहन भी नहीं होना चाहिए। 

White Frame Corner

किसी के पास 50 हजार या इससे अधिक का किसान क्रेडिट कार्ड है तो उसे पीएम आवास नहीं मिलेगा। 

White Frame Corner

परिवार में अगर कोई सरकारी कर्मचारी है तब भी वो परिवार इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता।

White Frame Corner

अगर किसी परिवार में कोई व्यक्ति 10 हजार रुपये प्रति महीना कमा रहा है तो उसे आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

White Frame Corner

अगर किसी परिवार के पास फ्रिज है, लैंडलाइन कनेक्शन है या ढ़ाई एकड़ या उससे अधिक खेती की जमीन है तो वो आवास पाने का पात्र नहीं होगा।

White Frame Corner

PM Awas Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करने OR प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची देखने के लिए यहाँ पे क्लिक करे