पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्किम में निवेश लिमिट बढ़ी, जानिए कैसे….
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) सबसे ज्यादा सरकारी निवेश योजनाओं में से एक है. डाकघर की मासिक आय योजना आपको आपनी जमा के बदले में हर महीने एक निश्चित आमदनी देती हैं। इस पर बैंको की मासिक आय योजनाओं से ज्यादा ब्याज मिलता है|इस योजना में सभी लोक पैसे जमा करना पसंद करते है। क्योंकि ये गारंटीड फिक्स्ड इनकम के लिए बढ़िया विकल्प है. 1 अप्रैल 2023 से सरकार ने इसमे जमा की सीमा बढ़ाकर 9 लाख रुपए कर दी हैं। संयुक्त खाता (Joint Account) पर जमा सीमा भी बढ़ाकर 15 लाख रुपए कर दी गई हैं। 1 अप्रैल 2023 इसकी ब्याज दर भी बढ़ाकर 7.4% कर दी गई हैं।
प्रिंसिपल अमाउंट पर होता है फायदा :
इस योजना पर एक और फायदा यह होता हे की आपको हर महीने गारंटीड रिटर्न मिलता है। इस से आपके घर में एक फिक्स्ड इनकम आती है। और दूसरा जो आपका प्रिंसिपल अमाउंट है वो सरकारी योजना में सुरक्षित रहेगा। और जब आपका निवेश पांच सालों में ख़तम हो जायेगा तो आपको आपका पूरा का पूरा मूलधन होगा वो सही सलामत वापस से मिल जायेगा।
POMIS में पैसे डबल कैसे करें?
आप सोचते होंगे कि इस पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम ( POMIS ) योजना के तहत निवेश किए गए पैसे पर ही आपको ब्याज मिलेगा ! तो ये आधी खबर है. इस पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) के तहत आप अपने निवेश पर प्राप्त ब्याज पर भी ब्याज प्राप्त कर सकते हैं ! इस तरह आप पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की इस स्कीम के तहत डबल फायदा पा सकते हैं. आपको अपने निवेश पर अर्जित ब्याज पर आवर्ती जमा ब्याज भी मिलता है। आपने अगर Post Office Monthly Scheme में 4.5 लाख रुपये का निवेश कर रखा है तो आपको मैच्योरिटी पर इस स्कीम के तहत तो ब्याज मिलेगा ही, Recurring Deposit के निवेश वाला ब्याज भी मिलेगा, यानी डबल फायदा.
5 लाख का निवेश (मूलधन) + [3,083 (हर महीने ब्याज मिलेगा) x 60 महीने] = 6,84,980
(5,00,000 + 1,84,980 ब्याज)
60 महीनों (5 साल) के लिए रेकरिंग डिपॉजिट (6.9% के ब्याज पर)
60 महीनों में हर महीने 3,083 रुपये का निवेश यानी 3,083 x 60 = 1,84,980
1,84,980 + 36,204 (ब्याज से कमाई) = 2,21, 184