IAS Ke Liye Konsi Degree Chahiye? | आईएएस के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

IAS (Indian Administrative Service) यानि भारतीय प्रशासनिक सेवा भारत के सर्वश्रेष्ठ पदों में से एक माना जाता है। एक IAS officer का पद सबसे प्रतिष्ठित और सम्माननीय नौकरी है। ऐसे में लोक सेवा में जाने में रुचि रखने वाले जी जान लगाकर IAS के लिए प्रिपरेशन करते हैं।

IAS बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। जो विद्यार्थी भविष्य में एक IAS officer बनने की सोचते हैं, शुरुआत में उनके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिर देश के इतने बड़े सरकारी पद यानी कि एक IAS ke liye konsi degree chahiye होती है?

आज इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे। जानेंगे कि IAS ke liye konsi degree chahiye होती है?

IAS Banana Ke Liye Konsi Degree Chahiye? | आईएएस बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

हम सब लोग जानते हैं की कोई भी नौकरी या कोर्स करने के लिए आपसे कोई न कोई डिग्री जरूर मांगी जाती है तो इसी प्रकार से IAS बनने के लिए आपसे ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी जाती है, यानि आप ग्रेजुएशन Complete कर लेते हैं तो आप फिर IAS बनने के लिए आवेदन कर सकते है।

दोस्तों बहुत से लोगों के मन में यह सवाल हमेशा से रहता है की IAS की परीक्षा साल में कितनी बार होती है? तो आईएएस बनने के लिए साल में एक बार इसकी परीक्षा UPSC के दवारा ली जाती है, तो अब आपको यह समझ में आ गया होगा की आईएएस बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए होती है।

Eligibility Criteria For IAS Officer

  • कैंडिडेट इंडिया, नेपाल या भूटान का होना चाहिए।
  • आप ग्रेजुएट होने चाहिए किसी भी सब्जेक्ट या स्ट्रीम में।
  • आपकी उम्र 21 से 32 साल होनी चाहिए general student के लिए और इस केटेगरी के स्टूडेंट सिर्फ 6 बार इस एग्जाम को दे सकते है।
  • SC/ST के लिए उम्र 21 से 37 साल तक होनी चाहिए और इस केटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए कोई एग्जाम attempt लिमिट नहीं है आप जितनी बार भी एग्जाम दे सकते है।
  • OBC के लिए 21 से 35 साल तक होनी चाहिए और इस केटेगरी के स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए  9 बार attempt कर सकते है।
  • Physically disable कैंडिडेट के लिए 21 से 42 साल तक की age रखी गयी है और इस इस केटेगरी में general और OBC के लिए कुल 9 attempt दिए गए है और SC/ST के लिए कोई लिमिट नही है आप जितनी बार भी एग्जाम दे सकते है।
  • जम्मू एंड कश्मीर दोमिसिले में जनरल के लिए ऐज लिमिट 37 year और OBC के लिए 40 साल और SC/ST के लिए 42 और फिजिकल हेंडीकैप के लिए 50 साल रखी गयी है।
  • डिसएबल सर्विसमेन और डिसएबल फ्रॉम ड्यूटी कैंडिडेट के लिए जनरल =37 yrs , ओबीसी = 38 और SC/ST = 40 रखी गयी है और लिमिट सेम है।

IAS का फुल फॉर्म क्या होता है?

IAS का फुल फॉर्म ‘Indian Administrative Service‘ होता है। हिंदी में इसका फुल फॉर्म ‘भारतीय प्रशासनिक सेवा’ होता है।

Ias Ki Taiyari Ke Liye Books Name

अगर आप IAS की तैयारी करना चाहते हैं IAS की तैयारी के लिए Best Books ढूंढ रहे हैं तो हमने आपके लिए नीचे दिए गए लिस्ट में कुछ IAS Ki Taiyari Ke Liye Books Name दिए जिनसे पढ़कर आप IAS की तैयारी कर सकते हैं।

  • NCERT Books
  • ( राजनीति ) द्वारा सिविल सेवा paper के लिए भारतीय राजनीती
  • अर्थव्यवस्था
  • आधुनिक भारत
  • करंट अफेयर्स
  • भारतीय कला और संस्कृति

IAS Syllabus And Exam Pattern

IAS Exam को मुख्य रूप से तीन चरणों में बाँटा गया है जिनके बारे में आपको आगे विस्तार में बताया गया है…

  1. Preliminary Exam
  2. Mains Exam
  3. Interview

पेपर-1

पेपर-1 में 200 मार्क्स के objective type के प्रश्न पूछे जाते है जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।

  • Current Affairs – राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाए।
  • General Science
  • History Of India
  • Environment – जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता, पर्यावरण पारिस्थिकी।
  • Indian Polity & Governance – संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, आदि।
  • Indian and World Geography – अधिकारों के मुद्दे, भारत और दुनिया के आर्थिक व भौतिक भूगोल।
  • Social Development & Economic – सामाजिक क्षेत्र की पहल, सतत विकास, समावेश, जनसांख्यिकी और गरीबी।

पेपर-2

पेपर-2 में 200 मार्क्स के objective type के प्रश्न पूछे जाते है जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।

  • Problem Solving Or Decision Making
  • General Mental Ability
  • Comprehension
  • Data Interpretation
  • Analytical & Logical Reasoning
  • Interpersonal Skills Including Communication Skills

IAS Ki Salary Kitni Hoti Hai?

IAS ऑफिसर की सैलरी काफी अधिक होती है क्यूंकि दोस्तों यह जॉब UPSC की सबसे High level की जॉब में से एक है इसीलिए इसकी सैलरी भी काफ़ी अधिक होती है।

एक IAS officer की शुरूवात में सैलरी 56100 से शुरू होती है और यह सैलरी Basic Bay के रूप में होती है। जैसे ही आपका एक्सपीरियंस IAS ऑफीसर के पद पर बढ़ता है वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़कर 1.5 लाख रुपये per Month हो सकती है।

यदि एक IAS officer की work में 7 या 8 साल का Experience हो जाता है तो उनकी सैलरी बढ़कर 2.5 Lacs Rupees Per Month भी हो सकती है।

How To Apply For IAS? | IAS के लिए आवेदन कैसे करें?

IAS की विज्ञप्ति जारी होने पर आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया काफी आसान होती है अगर आपको इस पोस्ट के लिए आवेदन करना है तो आप निम्न तरीके को फॉलो कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करना है।
  • अब आपके सामने इस वेबसाइट का होमपेज ओपन होगा उसमे आपको ‘Apply Online‘ का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा उसमे आपको ‘Online Application for Various Examinations‘ का विकल्प मिलेगा आप उसके ऊपर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने कई अलग अलग विकल्प आयेगे उसमे से आपको ‘Civil Services Part-I Registration‘ वाला विकल्प चुन लेना है।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसमे आपको आवेदन पत्र के निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना है उसके बाद आपको Yes पर क्लिक करना है।
  • अब आपको एप्लीकेशन फीस भरने का विकल्प मिलेगा उसमे आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से फीस का भुगतान कर ले।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी सही सही भर लेनी है और मांगे गये सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने है।
  • अंत में आपको Submit पर क्लिक कर दें है।

इस तरह से आप आईएएस के लिए घर बैठे भी आवेदन कर सकते है और ध्यान रखे की आवेदन करने के बाद आप इसकी प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखे ताकि आवश्यकता पड़ने पर आप उसका इस्तमाल कर सके।

आज हमने यहाँ पर आपके लिए IAS ke liye konsi degree chahiye इसके सारी जानकारी विस्तार से दी है। अगर आप भी IAS exam देने के बारे में सोच रहे है तो ये जानकारी आपके काम जरूर आएगी। Read more articles on jio institute.