बड़े बेटे आकाश अंबानी को टेलिकॉम बिजनस की कमान दी गई है जबकि रिटेल बिजनस बेटी ईशा अंबानी को सौंपा गया है। छोटे बेटे अनंत अंबानी को ऑयल रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स बिजनस दिया गया है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक 65 साल के मुकेश अंबानी अब अपना पूरा जोर ग्रीन एनर्जी पर लगाएंगे। अंबानी ने पिछले साल घोषणा की थी कि उनकी कंपनी ग्रीन एनर्जी बिजनस पर अगले 15 साल में 75 अरब डॉलर का भारी-भरकम निवेश करेगी। रिलायंस ने 2035 तक कार्बन नेट-जीरो कंपनी बनने का टारगेट रखा है।
रिलायंस हो जाएगी 50 साल की
मुकेश अंबानी ने कहा कि साल 2022 के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने स्वर्णिम दशक की आधी दूरी तय कर चुकी होगी। अब से पांच साल बाद, रिलायंस की स्थापना को 50 वर्ष पूरे हो जाएंगे। कंपनी के सभी कारोबारों और उनकी लीडरशिप से उन्हें कई उम्मीदें हैं।
रिलायंस का सबसे नया स्टार्टअप
- अनंत अंबानी को दिए जाने वाले न्यू एनर्जी बिजनेस को लेकर मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस का सबसे नया स्टार्टअप न्यू एनर्जी बिजनेस है। नवोन्मेषी ऊर्जा जिसमें न केवल कंपनी या देश बल्कि पूरी दुनिया को बदलने की ताकत है।
- मुकेश अंबानी ने कहा कि अनंत इस नए और नेक्स्ट जेनरेशन बिजनेस से जुड़ रहे हैं। कंपनी ने जामनगर में अपनी गीगा फैक्ट्री तैयार करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि भारत का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट समूह अब भारत का सबसे हरा-भरा कॉर्पोरेट समूह बनने जा रहा है।
- अंबानी ने कहा, “नई ऊर्जा के लिए हमारा लक्ष्य बहुत स्पष्ट है।” भारत का लक्ष्य आयात पर निर्भरता कम करके ऊर्जा आत्मनिर्भरता और सुरक्षा हासिल करना है।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मुकेश अंबानी कंपनी की ग्रीन एनर्जी से जुड़ी स्ट्रैटजी को देखेंगे। इसमें गीगा फैक्ट्रीज का निर्माण और ब्लू हाइड्रोजन फैसिलिटीज शामिल है। कंपनी अधिग्रहण के जरिए अपना विस्तार करेगी।
साथ ही संभावित निवेशकों से भी बात की जा रही है। अंबानी के किसी भी प्रोजेक्ट पर तन-मन-धन से काम करने के लिए जाना जाता है। 1990 में उन्होंने पेट्रोलियम बिजनस के लिए दिनरात काम किया था। इसके बाद पिछले दो दशकों में उनका जोर टेलिकॉम बिजनस पर रहा।
Read more articles on jio institute.