Skip to content

Just iND

  • Home
  • News
  • Entertainment
Haryana Parivar Pehchan Patra PPP Haryana Login

Haryana Parivar Pehchan Patra: PPP Haryana Login

November 20, 2022 by Just iND

हरियाणा सरकार द्वारा कई सारी योजनाए शुरू की गई है। लेकिन इन योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुंचे यह सुनिश्चित करने के लिए Haryana Government  ने Haryana Parivar Pehchan Patra Yojna का आरंभ किया है। PPP Haryana Login कैसे करे इसके बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है।

सरकार द्वारा जारी की गयी हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना की सारी जानकारी आज हम इस आर्टिकल में बताने वाले है।

Haryana Parivar Pehchan Patra का उद्देश्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजना का लाभ सीधा सभी परिवारों तक पहुंचना है। तो फिर चलिए देखते है इस योजना के क्या क्या लाभ है और इसका उपयोग कैसे करना है।

Parivar Pehchan Patra Haryana

Haryana Parivar Pehchan Patra Yojna की शरुआत राज्य सरकार दवारा की गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने इस PPP Haryana Yojna को 25 July 2019 से शुरू किया है। इस योजना से हरियाणा के प्रत्येक परिवार को 14 अंकों का पहचान पत्र दिया जाएगा। यह Pehchan Patra पूरे परिवार के लिए सरकारी ID का काम करेगा और इससे ये जाना जायेगा की सरकार दवारा शुरू की गई सभी योजना का लाभ सभी परिवारों तक पहुंच रहा है।

Haryana Parivar Pehchan Patra का उद्देश्य

इस Haryana Parivar Pehchan Patra Yojna को शुरू करने के लिए सरकार का सबसे पहेला हेतु पुरे परिवार का Data Save करना है। इस Family Id In Haryana लोगों के लिए योजना का लाभ लेना आसान हो जायेगा। उनका एक और हेतु इस योजना से राज्य के लगभग 54 लाख परिवारों को सभी लाभ प्रदान करना है।

Meraparivar.haryana.gov.in

हरियाणा सरकार ने इस योजना में Pehchan Patra बनाने के लिए एक पोर्टल भी बनाया है, जहाँ आप Online अपने परिवार की जानकारी अपडेट कर सकते है। आप स्कूल में या CSC केंद्रों पर अपना नया Parivar Pehchan Patra बनवा सकते है या पहले से है तो इसे Update करवा सकते है। इस Portal का उद्देश्य सभी परिवारों के Data का एक जगह Digital Storage करके उसका रिकॉर्ड बनाना है।

Parivar Pehchan Patra Haryana Benefits

  • School/Collage Addmission में सहायक
  • Govt And Private Jobs में सहायता
  • Free Medical Benefits में सहायता
  • Old Age Pension / विधवा पेंशन / विकलांग पेंशन आदि
  • National Food And Safety Act के तहत राशन कार्ड जारी करने में आसानी
  • सरकार और नागरिकों के बीच बेहतर पारदर्शिता
  • Family Id गरीब परिवारों को लाभ पहुचायेगा
  • Duplicate Aadhaar Card को डिलीट करने में सहायता
  • Duplicate Ration Card  को डिलीट करने में सहायता
  • परिवार के कमाऊ सदस्य की मृत्यु पर Pension
  • Saksham Yojana
  • Pradhan Mantri Awas scheme

Required Documents For Parivar Pehchan Patra Haryana

  • Aadhaar Card
  • बीपीएल कार्ड धारको के लिए राशन कार्ड
  • Mobile Number
  • Residential Certificate
  • Family Identity Documents
  • दिव्यांग या फिजिकली हैंडिकैप्ड का प्रमाण पत्र
  • Marital Status Details
  • Passport Photos
  • Income Certificate

Haryana Parivar Pehchan Patra Yojna के लिए आवेदन कैसे करे?

  • यदि आप हरियाणा के निवासी है तो इस Haryana Parivar Pehchan Patra को बनाने के लिए आप नजदीकी SDM office,  CSC डिजिटल सेवा केंद्र ,अटल सेवा केंद्र ,ब्लॉक कार्यालय, स्कूलों, राशन डिपो में संपर्क करना होगा।
  • वहां आपको Family Id In Haryana से जुड़ा फॉर्म दिया जायेगा। जिसमे आपको अपने परिवार से जुडी जानकारी को भरना होगा।
  • Family Id Card उसी Mobile Number को डालें जो आपका Permanent Number हो।
  • फिर Operator पर अपनी आधिकारिक Login ID से Login करेगा और आपका Data अपलोड करेगा।

Haryana Parivar Pehchan Patra अपडेट कैसे करें?

  • सबसे पहले Parivar Pehchan Patra Yojna की Official Website meraparivar.haryana.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक Homepage खुलेगा।
  • यहाँ पर आपको Update Family Details का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला Page खुल जायेगा।
  • इस पेज पर अगर आपके पास अपनी 8 Number या 12 Number की Family ID है तो “YES” पर क्लिक करना होगा।
  • अब अपना AADHAR CARD NUMBER डालकर आगे बढ़ें।
  • यहाँ पर 8 Number या 12 Number की Family ID डालनी होगी।
  • इसके बाद आपके MOBILE NUMBER पर एक OTP आएगी और इसे Verify कर ले।
  • अगर आप Family ID भूल गए हो तो “Forgot Family ID” के बटन पर क्लिक करें और परिवार के मुखिया का आधार नंबर डालकर ओटीपी Verify करें।
  • OTP दर्ज करने के बात आपको Family का पूरा Data दिखाई देगा।
  • अगर आपको पहले से शामिल Person की जानकारी अपडेट करनी है तो “MEMBER DETAILS” के बटन पर क्लिक करें।
  • आपको नया Family Member Add करना है तो “Add Member” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद पूछी गई नए मेम्बर की जानकारी डालकर प्रिंट निकालिये।
  • अब इसमें मेम्बर के Sign करवा के Photo Scan कर के Upload करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद SUBMIT Button पे क्लिक करे।

Haryana Parivar Pehchan Patra Login Process: PPP Haryana Login

  • सबसे पहले Parivar Pehchan Patra Yojna की Official Website meraparivar.haryana.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक Homepage खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको Operator Login के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने Login Page खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको Username, Password तथा Captcha Code दर्ज करना होगा।
  • अब आपको Login के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।

Haryana Parivar Pehchan Patra Publication Process

  • सबसे पहले Haryana Parivar Pehchan Patra की Official Website meraparivar.haryana.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक Homepage खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको Publication के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया Page खुल कर आएगा जिसमें Publication की सूची होगी।
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने Publication खुलकर आ जाएगी।
  • यदि आप इसे Download करना चाहते हैं तो आपको Download के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

यदि आप कार्ड से सम्बंधित कोई सहयता चाहते है तो नीचे दिए नंबर पर कॉल कर सकते है ये Haryana Parivar Pehchan Patra का Helpline Number 0172-3968400  है। ये नंबर सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध रहेगा। अगर आप PPP Haryana Login प्रोसेस की दिक्कत के लिए इसके हेल्पलाइन नंबर पे कॉल कर के इसका समाधान पा सकते है।

Read more articles on jio institute.

Related posts:

IELTS क्या हैIELTS क्या है? जानिए IELTS परीक्षा के प्रकारों के बारे में JOE BIDENBiden Student Loan Forgiveness Plan: Things to Know Now Paymanager Login For Employees पेमैनेजर लॉगिन फॉर एम्प्लॉईसPaymanager Login For Employees | पेमैनेजर लॉगिन फॉर एम्प्लॉईस IMF Chief Warns of Tough Year for World Economy2023 में मंदी की चपेट में होगी एक तिहाई दुनिया, जानिए आईएमएफ का कहना…
Categories News Tags Haryana Parivar Pehchan Patra Login Process, Meraparivar.haryana.gov.in, PPP Haryana Login
SSA Gujarat Online Hajri Link Login | SSA गुजरात ऑनलाइन हाजरी Portal
Chand Par Kon Kon Gaya Tha | चांद पर अब तक कितने लोग जा चुके हैं? 

Recent Posts

  • भारत के संविधान के मुताबिक शिक्षा का मौलिक अधिकार क्या है? जानिए
  • IELTS क्या है? जानिए IELTS परीक्षा के प्रकारों के बारे में
  • IAS Ke Liye Konsi Degree Chahiye? | आईएएस के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

Categories

  • Entertainment
  • News
  • Uncategorized
  • Home
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Sitemap
  • Terms and Conditions
© 2025 Just iND • Built with GeneratePress