ऑनलाइन एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे पता करें….
एचडीएफसी अपने कस्टमर को नेटबैंकिंग के जरिये अकाउंट मैनेज करने की सुविधा प्रदान करता है। आप घर बैठे कई तरह के काम कर सकते हैं जैसे बैंक बैलेंस चेक, फंड ट्रांसफर, रिचार्ज और बिल भुगतान, KYC details अपडेट करना, FD/Mutual Funds मैनेज करना, और भी बहुत कुछ। लेकिन एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए आपको Customer ID और पासवर्ड की आवश्यकता होती है।
आप बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा को घर से ही एक्टिवेट कर सकते हो। यह सेवा निशुल्क उपलब्ध है और इस सेवा को आप कभी भी और कहीं भी उपयोग कर सकते हो।
इस सेवा को शुरू करने के लिए आपको HDFC बैंक की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाना होता है और वहां पर सबसे पहले आपको एचडीएफसी कस्टमर आईडी भरनी पड़ती है।
HDFC Bank की कस्टमर ID पता करने के तरीके।
• Passbook की मदद से एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता करें।
• Bank Branch में जाकर एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता करें।
• Customer Care में फ़ोन करके एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता करें।
• चेक बुक से एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता करें।
• ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता करें।
Passbook की मदद से एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता करें।
आप पासबुक की मदद से अपने एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं। बस अपने पासबुक का पहला पेज ओपन करें और यहाँ आप अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, पता और अपना कस्टमर आईडी देख सकते है। कस्टमर आईडी पता करने के लिए यह सबसे आसान और बेस्ट तरीका में से एक है।
Bank Branch में जाकर एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता करें।
यदि आपका Passbook खो गया है या आपके पास नहीं है और आप नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते है, तो आप बैंक ब्रांच (जिसमे आपका अकाउंट है) में जाकर एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं। बस आपको बैंक अधिकारी को अपना अकाउंट नंबर और कुछ डिटेल्स देना होगा और वो आपके बैंक अकाउंट का कस्टमर आईडी बता देगा। कस्टमर आईडी नंबर पता करने के लिए यह तरीका भी अच्छा है लेकिन आपको इसके लिए बैंक ब्रांच में जाना होगा।
Customer Care में फ़ोन करके एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता करें।
आप बैंक की कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर पर भी कॉल करके भी में अपने एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी नंबर पता कर सकते है। लेकिन वह आपकी पहचान वेरीफाई करने के लिए आपसे कुछ सवाल करेगा। पहचान वेरीफाई करने के बाद वह आपके एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी बता देगा।
चेक बुक से एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता करें।
यदि आप चेक बुक से अपनी कस्टमर आईडी पता करना चाहते हो तो चेक बुक से कस्टमर आईडी पता करना बहुत ही कठिन होता है क्योंकि चेक बुक पर कस्टमर आईडी बहुत ही अलग तरीके से लिखी होती है जिन्हें पढ़ पाना अर्थात ढूंढ पाना बहुत ही मुश्किल होता है।
चेक बुक से कस्टमर आईडी पता करने के लिए आप सबसे पहले चेक बुक के लिए अप्लाई कर दें चेक बुक अप्लाई हो जाने के बाद कुछ दिन बाद आपके घर पर आपका चेक बुक प्राप्त हो जाता है और चेक बुक पर आपका एचडीएफसी कस्टमर आईडी लिखा रहता है।
ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी कैसे पता करें?
- सबसे पहले आपको अपने फोन मे एचडीएफसी बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट www.hdfcbank.com को ओपन कर लेना है।
- इसके बाद आपको LOGIN के बटन पर क्लिक करने के बाद Netbanking के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।
- अगले पेज के ओपन होने के बाद आपके सामने Login to NetBanking का ऑप्शन आ जाएगा।
- अपनी एचडीएफसी बैंक Customer ID पता नहीं है या फिर कस्टमर आईडी के भूल जाने पर हम यहाँ पर Forgot Customer ID के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी कस्टमर आईडी पता कर सकते है।
- आपको यहाँ पर Forgot Customer id के बटन पर क्लिक करना है।
- आपके सामने अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा। आप केवल 3 Step को पूरा करने के बाद आसानी से अपनी HDFC Customer id पता कर पाएंगे।
- 1st Step मे आपको अपने अकाउंट मे रजिस्टर्ड Mobile Number और Date Of Birth, PAN Card Number ,Security Check को भरने के बाद Continue के बटन पर क्लिक करना होगा।
- आप जैसे ही Continue के बटन पर क्लिक करेंगे। 2nd Step मे आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड नंबर पर One Time Password सेंड किया जाएगा।
- आपको प्राप्त OTP को टाइप करने के बाद Continue पर क्लिक करना है।
- इसके बाद 3rd Step मे आपके सामने आपकी Customer ID आ जाएगी।
इस तरह से आप एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी खुद से घर बैठे ही अपने फोन से ऑनलाइन मात्र कुछ ही मिनटों मे पता कर सकते है।