Oneplus ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोफा, कम कीमत में पुराने फ़ोन को कर सकते है अपग्रेड।

Oneplus के कोन कोन से मोडल पर मिल सकते हे ये जबरदस्त ऑफर, जानिए पूरी जानकारी….

Oneplus के यूजर्स को कंपनी एक बड़ी ही रहत दे रही है। इस से यूजर्स कम कीमत में फ़ोन भी अपग्रेड कर पाएंगे और नया फ़ोन भी कम कीमत में ले सकेंगे।

पिछले कुछ सालो से कई हजारो लोगो ने मार्केट में से Oneplus फ़ोन को ख़रीदा होगा। ऐसे में सभी के फ़ोन की स्क्रीन पर ग्रीन लाइन आने की समस्या हो रही है। यह समस्या ज्यादातर Oneplus के एमोलेड डिस्प्ले वाले फ़ोन के साथ दिखाई दे रही है। यह समस्या को ध्यान में लेने के बाद Oneplus ने डिस्प्ले के साथ लाइफटाइम वॉरंटी की घोषणा भी की है। Oneplus ने यह घोषणा भारतीय यूजर्स के लिए की है। इसके आलावा Oneplus की और से फोन अपग्रेड करने की भी घोषणा की है।

Oneplus ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोफा। Oneplus में जो ग्रीन लाइन की समस्या हो रही है उसे ठीक करने के लिए कंपनी ने एक खास ऑफर दिया है। भारतीय यूजर्स के लिए ही यह ऑफर दिया है। इनमें कंपनी के OnePlus 8 Pro, OnePlus 8T, और OnePlus 9 मॉडल शामिल हैं। यह मॉडल के फ़ोन में ही लाइफटाइम वॉरंटी दी जाएगी।

पुराने फ़ोन में अपग्रेड की ऑफर :

Oneplus ने ग्राहकों को बड़ी रहत दी है। जिनके स्मार्ट में ग्रीन लाइन की समस्या बारबार आ रही से उसे कम कीमत में ठीक कर देंगे। कंपनी लाइफटाइम वॉरंटी देने के साथ ही उन्हें 30 हजार रुपये तक की भरी डिस्काउंट की भी ऑफर दे रही है। माना की यह ऑफर सिर्फ पुराने स्मार्टफोन को नए स्मार्टफोन पर अपग्रेड करने पर है मिलेगी। अगर आप के पास पुराने फ़ोन है तो आप 5 से 10 हजार तक की कीमत में ही फ़ोन को नया बना सकते है।

Oneplus पर दिए गए ओफर्स :

अगर आप भी इस ग्रेन लाइन की समस्या से हैरान है और आप भी फ़ोन को अच्छा बनाना चाहते हो तो इस डिस्काउंट का फायदा ले। डिस्काउंट ऑफर की बात करे तो Oneplus 8 pro में ग्राहकों को 25,500 रुपए का वाउचर मिल रहा है। अगर आपके पास Oneplus 9 या Oneplus 9T है तो आपको इस कंपनी की तरफ से 19000 से लेकर 23000 तक का वाउचर मिलेगा। यह ही नहीं अगर आप पुराने फ़ोन से Oneplus 10R पर अपग्रेड करते है तो आपको ोनेपलुस 4500 की अतिरिक्त छूट देगी।