प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें…

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभ सभी के बारे में जानकारी लीजिए…..

देश में आज भी कई नागरिक ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण खुद का घर बनवाने में एवं पुराने घर की मरम्मत करवाने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे सभी नागरिकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का शुभारंभ किया गया है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2015 में लांच किया गया था। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को घर की मरम्मत करवाने एवं घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है।

जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है घर बनाने के लिए सक्षम नहीं हैं उन लोगों को सरकार की ओर से वित्तीय मदद के रूप में शहरी क्षेत्र के लोगों को 120,000 रूपये और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को 130,000 रुपये घर बनाने के लिए दिया जायेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लिए पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन दो तरीके से आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में आवेदन कर्ता अपने किसी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या जन सुविधा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही दूसरी प्रक्रिया के अनुसार आप Pradhan Mantri Awas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्वयं आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि गरीब एव कमजोर तथा जिन की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन परिवारों को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह झूंगी बस्तियों और सड़कों पर रहते हैं। और अपना घर नहीं ले सकते।

ऐसे परिवारों के लिए सरकार ने चार करोड पक्के घरों का निर्माण करने का लक्ष्य किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि कमजोर और गरीब परिवारों को बढ़ावा मिले और आने वाले भविष्य में उनके आर्थिक स्थिति में सुधार हो जाए तथा वह अपना जीवन बिना किसी कठिनाई के व्यतीत कर सके।

साथ ही वह झोपड़पट्टी को छोड़कर अपने पक्के मकान में रहे। इस योजना के तहत सभी लोगो को पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसे सभी गरीब लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त कर सके। इस लिए सरकार ने इस योजना को लागू किया है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभ :-

दोस्तों इस योजना के लाभ की बात करें तो लिस्ट को चेक करने के लिए ऑनलाइन सुविधा जारी की गयी है, अब प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट देखने के लिए लोगों को कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है सभी उम्मीदवार अपने घर में बैठ कर ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट चेक कर सकते हैं।

और इस योजना की मदद से सरकार द्वारा राज्य के लोगों की मदद के लिए वित्तीय राशि प्रदान की जा रही है । प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजन के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को 1,30,000 रुपये व शहरी क्षेत्रों के 1,20,000 रूपये मदद के लिए दिए जाएंगे । इस योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा जो मध्यम वर्ग के एवं गरीब वर्ग से संबंधित नागरिक होंगे । तो ये सभी लाभ हैं जो इस योजना के अंतर्गत दिए जाएंगे ।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 दस्तावेज लिस्ट :

• जाति प्रमाण पत्र

• आधार कार्ड

• राशन कार्ड

• बैंक खाता विवरण

• वोटर आईडी कार्ड

• मोबाइल नंबर

• पासपोर्ट साइज फोटो

• आय प्रमाण पत्र

• पैन कार्ड

• आयु प्रमाण पत्र

प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन हेतु पात्रता :

  • BPL श्रेणी व निम्न आय वर्ग के नागरिक।
  • आवेदक को भारत देश का नागरिक होना चाहिए।
  • 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति।
  • आवेदक के पास ओरिजिनल दस्तावेज और उनकी फोटोकॉपी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पहले से मकान नहीं होना चाहिए।
  • EWS और LIG परिवार के ग्रुप के लिए महिला मुखिया होना आवश्यक है।
  • यदि किसी गरीब परिवार के कोई भी सदस्य को नौकरी प्राप्त है तो वह आवास योजना का आवेदन नहीं कर सकते।
  • आवेदक इसी प्रकार की किसी अन्य योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले पीएमएवाई (PMAY) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाएं।
  2. मेन पेज पर ‘नागरिक आकलन’ (Citizen Assessment) विकल्प पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ‘ऑनलाइन आवेदन’ (Apply Online) चुनें। यहां आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे। अपनी जरुरत के हिसाब से ऑप्शन का चुनाव करें।
  3. PMAY 2023 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए In Situ Slum Redevelopment (ISSR) विकल्प चुनें। अगले पेज पर आपसे आधार नंबर और नाम पूछा जाएगा। विवरण भरें और अपने आधार विवरण को वेरीफाई करने के लिए ‘Check’ पर क्लिक करें|
  4. अगले पेज पर आपको डिटेल दिखाई देगी( Format A)। इस फॉर्म में आपको डिटेल्स डालने की जरूरत है। इसमें सभी कॉलम को ध्यान से भरे। इसमें आपके राज्य से लेकर आपके एड्रेस जैसी कई तरह की जानकारी भरने की जरूरत है।
  5. PMAY 2023 के लिए सभी विवरण भरने के बाद कैप्चा डालें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें। आपका पीएमएवाई (PMAY) 2023 ऑनलाइन आवेदन पूरा हो गया है। इस प्रकार दोस्तों आप अपना प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आसानी से भर सकते है।