टाटा की मची धूम, टाटा ने करदी दो CNG सिलेंडर वाली TATA PUNCH कार लॉन्च

टाटा करेगी मार्केट में बड़ा धमाका, अब लॉन्च होगी टाटा की ये CNG कार, शानदार फीचर्स के साथ…….

हम सभी को पता है की, वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है। टाटा मोटर्स की कार को देश में खूब पसंद किया जाता है। टाटा मोटर्स जल्द ही देश में टाटा पंच का CNG प्रदर्शित करने वाली है। महगाई के चलते आज सभी लोग CNG कार के पिसे भागने लगे है।

टाटा मोटर्स ने CNG कार बाजार में लागर धूम मचा दी। बीते दिनों ऑल्ट्रोज सीएनजी लॉन्ग की थी और अब ये CNG पंच को लॉन्च कार दी। सनरूफ के साथ ही बेहतर सेफ्टी फीचर्स और ज्यादा बूट स्पेस वाली इस सीएनजी एसयूवी की शुरुआती कीमत हालिया लॉन्च हुंडई एक्सटर सीएनजी से कम है।

Tata Punch CNG और Tata Altroz CNG दोनों ही मॉडल्स में आप लोगों को ट्विन सिलेंडर देखने को मिल रहा है। इंजन की बात करे तो दोनों ही कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल रहा है। जो 84bhp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.वहीं, सीएनजी मोड में कार में दी गई मोटर 76bhp की पावर और 97Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।

टाटा पंच 2 सिलिंडर सिस्टम :

टाटा कंपनी की इस टाटा पंच एसयूवी (TATA Punch SUV) कार में एक खास बात यह भी है कि आप लोगों को डबल सिलेंडर तकनीक से लैस इसमें आपको डिग्गी से कोई भी समझौता करना नहीं पड़ेगा | अतः आप लोगों को इसके अंतर्गत सीएनजी गैस से चलने वाली कार होने के बावजूद भी कई सारी सुविधाएं मिलने वाली है | जिसमें आपको सीएनजी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है|

टाटा पंच कार में शामिल फीचर्स :

इलेक्ट्रिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

ड्यूल फ्रंट एयरबैग

पावर्ड फ्रंट विंडो

सेंट्रल लॉकिंग

ब्रेक स्वे कंट्रोल

15 इंच स्टील रिम्स

फ्लेट बॉटम स्टीयरिंग व्हील