Bihar Post Matric Scholarship 2022/2023 | बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप योजना

क्या आप सभी बिहार के रहनेवाले विद्यार्थी है तो आपके लिए खुश-खबर है। 10वीं पास बिहार के रहने वाले SC & ST  व BC & EBC विद्यार्थी के लिए Bihar Post Matric Scholarship 2022-2023 के स्कॉलरशिप फॉर्म की तारीख आ चुकी है और ऑनलाइन फॉर्म की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

अगर अभी तक आप ने फॉर्म नहीं भरा है तो Post Matric Scholarship Bihar 2022-23 का आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। इसलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको इस बारे में सभी जानकारी देने वाले है।

Post Matric Scholarship Status

आप बिहार राज्य के १० वीं पास विद्यार्थी है तो Post Matric Scholarship Status जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को पढ़ना होगा। आप पहले ये जान ले की, Post Matric Scholarship Bihar के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

आज हम आपको इस आर्टिकल में Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 के ऑनलाइन आवेदन की Step-By-Step Process  बतानेवाले है, जिनकी मदद से आप आवेदन कर सकते है।

Post Matric Scholarship 2022-23 Last Date

अगर आपको पता नहीं है तो आपको बता दे की, इस Bihar Post Matric Scholarship Date 5-11-2022 से शुरू हो चुकी है और आप इस स्कॉलरशिप के लिए 5-12-2022 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। आप सभी विध्यार्थी इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए 5 December 2022 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।

Essential Document List For Bihar Post Matric Scholarship 2022-23

  • आधार कार्ड,
  • रेसिडेंटिअल सर्टिफिकेट ऑफ़ बिहार,
  • बिहार गवर्नमेंट दवारा दिया गया जाति प्रमाण पत्र,
  • इनकम सर्टिफिकेट,
  • 10वीं कक्षा की फी रिसीप्ट,
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट,
  • लास्ट परीक्षा मार्कशीट,
  • पासपोर्ट फोटो आदि।

हमारे सभी विध्यार्थी जो इस Post Matric Scholarship 2022-2023 का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है उनके पास ये सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट होना बेहद जरुरी है।

Application Steps For Bihar Post Matric Scholarship

आप बिहार के रहने वाले SC & ST व BC & EBC विद्यार्थी है और आपको Post Matric Scholarship 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तो यह कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो कर के आप फॉर्म भर सकते है।

  1. Student Registration
  2. Personal & Bank Details
  3. Apply For Scholarship
  4. Upload Document & Photo
  5. Finalized

How To Apply For ONLINE Bihar Post Matric Scholarship 2022-23

Step-1: Apply For ONLINE Bihar Post Matric Scholarship

  • Post Matric Scholarship 2022-23 के ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेब पोर्टल pmsonline.bih.nic.in खोलें।
  • इस Website  पर जाने के बाद इसका Homepage  खुलेगा जिसपर शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए ही आवेदन करें।
  • Homepage पर निचे की और एक मेनू दिखाई देगा जिसमे SC & ST Students Click Here To Apply Post Matric Scholarship पे क्लिक करें।
  • और BC & EBC Students Click Here To Apply Post Matric Scholarship  के लिए यहां क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको एक पेज दिखाई देगा जिस पर New Students Registration पे क्लिक करे और  स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा।
  • इसे भरना शुरू करें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • यहाँ पर आपका Login ID Password सेव कर ले।

Step-2: Post Matric Scholarship Login

  • अब इसके बाद आपको पीछे आना होगा जहाँ से आपने New Students Registration पे क्लिक किया था। उस Page पर आपको एक और ऑप्शन मिलेगा जिस पर लिखा है Login For Already Registered Students पे क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, अब इस फॉर्म को भरना होगा। इस में फॉर्म में आपको User ID और Password डालके Captcha भर के लॉगिन पे क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक और आवदेन फॉर्म खुलेगा जिसे ध्यान से भरना होगा।
  • यहाँ पर सारी Details भरके Document को Scan करके Upload करना होगा और इसके बाद Submit पे क्लिक करना है
  • फिर आपको ऑनलाइन आवेदन रिसिप्ट मिलेगी, जिसे आपको प्रिंट कराके संभल के रखनी है।

इस प्रोसेस को फॉलो कर के विध्यार्थी Bihar Post Matric Scholarship के लिए आवेदन करके इसका लाभ ले सकते है। Read more articles on jio institute.

Important Links For Bihar Post Matric Scholarship 2022-2023

Post Matric Scholarship Apply Link SC & STClick Here
Post Matric Scholarship Apply Link BC & EBCClick Here
Official Websitewww.pmsonline.bih.nic.in
Login LinkClick Here
Amount List PDFClick Here