HDFC बैंक ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, कितनी बढ़ी ब्याज दर कितनी ज्यादा देनी पड़ेगी EMI

देश के सबसे बड़े प्रायवेट बैंक HDFC बैंक ने सभी तरह के लोन को किया बड़ा महंगा, लीजिये पूरी जानकारी….

देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC Bank के ग्राहकों के लिए खास खबर है। HDFC बैंक ने एक बार फिर से ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। HDFC ने अपनी MCLR (Marginal Cost of Funds Based Lending Rate) में 0.15 तक की फीसदी को बढ़ावा दिया है। नई ब्याज डरे 7 अगस्त से लागु हो गई है।

HDFC बैंक में लोन लेना अब बड़ा महंगा हो गया है, कयोकि बैंक की तरफ से कर्ज की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी अलग अलग समय अवधि के लिए है, यानी 0.15 फीसदी तक की गई है. अब जो लोग भी इस बैंक से लोन लेंगे उसे अधिक ब्याज चुकाना होगा और ज्यादा ब्याज के कारन उसे ईएमआई (EMI) भी ज्यादा चुकानी पड़ेगी।

कितना बढ़ा MCLR (Marginal Cost of Funds Based Lending Rate) :

HDFC बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक एमसीएलआर दर में 15 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतकी की गई है। बैंक के मुताबिक ओवरनाइट के लिए MCLR 7.80 % से बढ़कर 7.95% हो गई है। इसी तरह से 1 महीने के लिए 7.95% से बढ़कर 8.10% फीसदी हो गई है। वहीं 3 महीने पर MCLR रेट 8.40 %, 6 महीने पर एमसीएलआर 8.80 % , 1 साल के लिए MCLR 9.05% , 2 साल पर 9.10 फीसदी और 3 साल के लिए MCLR 9.20 % हो गया है। इतना ज्यादा ब्याज HDFC बैंक ने बढ़ा दिया है। EMI भी ज्यादा चुकानी पड़ेगी इस लिए ग्राहक को बड़ी तकलीफ लेनी पड़ेगी।

MCLR ग्राहक पर कैसे असर करता है :

MCLR (Marginal Cost of Funds Based Lending Rate) वह न्यूनतम ब्याज दर से होती है, जिसके नीचे कोई भी बैंक ग्राहकों को लोन नहीं दे सकती है. बैंक हर महीने अपना MCLR घोसित करती है। बैंक अपना MCLR ओवरनाइट, एक महीने, तीन महीने, छह महीने, एक साल और दो साल का एमसीएलआर घोषित करती है. MCLR बढ़ने का मतलब है कि मार्जिनल कॉस्ट से जुड़े लोन जैसे होम लोन, व्हीकल लोन पर ब्याज दरें भी बढ़ जाएंगी. HDFC के रेट हाइक से नए और पुराने ग्राहकों के लिए ईएमआई पर ब्याज दरें और महंगी हो जाएंगी, जिसके चलते ईएमआई बढ़ा दे जाएगी. यह बढ़ोतरी फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट पर लागू होती है, फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर लागु नहीं होती. साथ ही एमएसीएलआर बढ़ने के बाद ईएमआई रीसेट डेट भी बढ़ा दी जाएगी।