रोहित शर्माने वर्ल्ड कप से पहले किया सभी खिलाड़ियों को जागृत, क्या कहा रोहित शर्माने….

रोहित शर्मा को है पूरा भरोसा, यह वर्ल्ड कप इंडिया ही जीतेंगी….

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गई है. वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में ही खेले जाने वाले है। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में वनडे वलर्ड कप का खेल खेला जाने वाला हैं. भारतीय टीम 2011 के बाद से वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. बतौर कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी नहीं दिला सके.ऐसे में उन पर भी दबाव होगा|

टीम को पाकिस्तान से मुकाबला खेलना है. 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा और केएल राहुल को बोल्ड किया था. इतना ही नहीं टी20 और वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान की टीम भारत को हराने में भी सफल रही थी. अब रोहित ने पाकिस्तान की गेंदबाजी को लेकर बयान दिया है.

रोहित शर्मा ने कहा,”मुझे पता है कि मैदान पर हमें जबर्दस्त समर्थन मिलेगा. यह विश्व कप है और हर किसी को इसका इंतजार रहता है. भारत में यह विश्व कप 12 साल बाद खेला जायेगा। पिछली बार हमने 2011 में वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी. हमने 2016 में 20 ओवरों का विश्व कप खेला, लेकिन वनडे विश्व कप देश में 12 साल बाद हो रहा है. लोग इस वर्ल्ड कप को देखने के लिए काफी रोमांचित हैं और अभी से हाइप बननी शुरू हो गई है.”

रोहित शर्मा ने 2019 विश्व कप में पांच शतक लगाए थे. उन्होंने कहा,”मैंने 2015 और 2019 विश्व कप खेला, यह शानदार अनुभव था. हम सेमीफाइनल तक पहुंचे, लेकिन फाइनल नहीं खेल सके. अब विश्व कप फिर भारत में है, हम अपनी मेहनत को और बड़ा देंगे, और हम पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”

रोहित शर्मा ने कहा अभी हम सभी को लंबा रास्ता तय करना है। और सभी को पता है की एक या दो दिन में मेहनत करके इस वर्ल्ड कप को नहीं जित सकते। हम सभी को जी जान लगाकर मेहनत करनी होगी। हम सभी को एक महीना अच्छा खेलना होगा और अच्छा प्रदर्शन देना होगा। हम सभी खिलाड़ियों में यह निच्छित किया है की हम सभी ज्यादा मेहनत करेंगे और यह वर्ल्ड कप में विजेता घोसित होंगे।

रोहित शर्मा ने कहा की,” हर दिन हमें एक नई और अच्छी शुरुआत करनी होती है। यह कोई टेस्ट क्रिकेट नहीं जिसको कोई भी प्लानिंग के बगैर खेल लिया। इसे हमें सोच समज कर खेलना है और विजेता होना है। हम सभी खिलाड़ियों को एक ले में खेलना पड़ता है। वनडे क्रिकेट के चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, और हमें हर दिन एक अच्छी और पक्की शरुआत के साथ यह वनडे कप खेलना है”.