WhatsApp Call Details और WhatsApp chat detail निकालने के सबसे आसान तरीका…

व्हाट्सएप कॉल इतिहास प्राप्त करने के सबसे अच्छे तरीके

आज व्हाटसएप हमारी जिंदगी का एक बहुत ही इंपॉर्टेंट ऐप बन चुका है। इसके फीचर जैसे व्हाटसएप मैसेज और व्हाटसएप कॉलिंग आप फ्री में कर सकते है। व्हाटसएप के यही फीचर दूसरे ऐप से अलग बनाती है।

कई सारे लोग अपने WhatsApp Messenger से ही वौइस् और वीडियो कॉल करना पसंद करते है, क्योकि इसमें कॉल करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है, और आप अपने डाटा बैलेंस यानी इंटरनेट से कॉल कर सकते है, व्हाट्सएप्प यूज़र्स को वौइस् और वीडियो कॉल करने के लिए ऑप्शन प्रदान करता है और इससे आप जो भी कॉल करते है वो Calls वाले ऑप्शन में दिखते है, यानी कि आपने अपने किस फ़्रेंड को कॉल किया ये आप Calls वाले ऑप्शन में देख सकते है, लेकिन आप WhatsApp Call Details भी देख सकते है,

वैसे तो बहुत से Messaging App जैसे कि Facebook, Snapchat, Instagram आदि में भी यूज़र्स को Call History को देखने वाला ऑप्शन मिल जाता है, इसी के साथ इसमे आप Deleted Chat History को भी देख सकते है, यानी की Facebook पर आपने अपने दोस्त या जिस भी किसी के साथ मे चैट की है और वो मैसेज डिलीट हो गए है तो उन Deleted Message को भी देख सकते है, यानी कि आप Deleted Chat को Recover कर सकते है। जायदातर यूज़र्स अपनी Call History को Delete कर देते है, क्योकि व्हाट्सएप्प में यह ऑप्शन यूज़र्स को मिल जाता है।

WhatsApp Call Details कैसे निकाले ?

• सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp Messenger को ओपन करना है, इसके बाद 3 Dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

• फिर Account, Chat, Notification आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Storage & Data वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

• इसके बाद यहां पर Network Usage नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।

• यहां पर आपको Calls में अपनी WhatsApp की सभी Incoming और Outgoing Call की Details दिख जाएगी, कि आपके नंबर पर कितने Outgoing और Incoming Call प्राप्त हुए है।

Google Drive की मदद से WhatsApp Chat History कैसे निकाले :

यदि आप अपने WhatsApp Chat History को Restore करना चाहते है तो उसके लिए आपको उसका बैकअप लिया होना जरूरी है। यदि आपने पहले अपने WhatsApp Chat History का Backup लिया है तो ही आप Google Drive की मदद से WhatsApp Chat History निकाल सकते है।

किसी की whatsapp chat कैसे निकाले

  1. सबसे पहले व्हाट्सएप मैसेंज ऐप को फोन में इंस्टॉल करें।
  2. उसके बाद उसी नंबर और ईमेल अकाउंट से उसमें साइन इन करें।
  3. जब आप साइन इन करेंगे आपके सामने रिस्टोर का ऑप्शन मिलेगा इस पर गूगल ड्राइव को सेलेक्ट करके रिस्टोर करें।
  4. अब google drive को सिलेक्ट करके रिस्टोर बटन पर क्लिक करें तो आपका डाटा बैकअप हो जाएगा इस तरह से आप whatsapp chat history backup ले सकते हैं।