Airtel sim में नंबर कैसे निकाले….
आजकल एयरटेल भारत की सबसे बड़ी सिम ऑपरेटर कंपनी बन गयी हैं और हर दूसरे व्यक्ति के पास एयरटेल की सिम होती है। यदि आपके पास भी एयरटेल की सिम है और आपको इसका नंबर नही पाता है तो अवश्य ही आप इसके बारे में जानना चाहते होंगे।
कई बार हम आपने एयरटेल सिम में महीनों तक रिचार्ज नहीं करवाते इस वजह से हमारे एयरटेल सिम बंद हो जाती है ना उस पर इनकमिंग कॉल आती है और ना आउटगोइंग होती है इसके अलावा ना ही हमें कोई मैसेज रिसीव होते हैं |
ऐसे में हम कुछ महीनों बाद अपने उस नंबर पर रिचार्ज करवाना चाहते हैं ताकि हमारा वह नंबर दोबारा से चालू हो सके पर हमें उस सिम का मोबाइल नंबर याद नहीं है।
यदि आपको को भी एयरटेल का नंबर कैसे निकले वो नहीं पता है तो इस पोस्ट में बताए गए तरीके को इस्तेमाल करके आप Airtel Number को आसानी से निकाल सकते है। तो चलिए एयरटेल का नंबर कैसे निकाले के तरीके के बारे में जानते है।
SMS द्वारा जानें Airtel का नंबर
USSD से नंबर निकालने का तरीका बेहद ही आसान है। हालांकि यह तरीका उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो कीपैड वाला फीचर फोन उपयोग करते हैं। वे USSD के माध्यम से ही अपने नंबर के अलावा, मोबाइल बैलेंस, डाटा पैक और वैलिडिटी सहित दूसरी जानकारियां ले सकते हैं। आपको बता दें कि USSD कोर्ड * से शुरू होता है और यह कुछ न्यूमेरिक नंबर के बाद # पर खत्म होता है। ऐसे में USSD कोड से अपना एयरटेल नंबर जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः
• आपको अपने फोन से *282# डायल करना है।
• डायल करने के कुछ देर इंताजार करना है।
• थोड़ी देर में ही आपके फोन की स्क्रीन पर मैसेज आ जाएगा जिसमें आप अपना नंबर देख सकते हैं। आप चाहें तो इसका स्क्रीन शॉट ले सकते हैं या अगर कीपैड वाला फोन है तो इसे अपने फोन में ही सेव कर सकते हैं जिससे कि आगे कभी भी जरूरत हो तो आप यहां से देख सकें।
App से जानें Airtel नंबर
- Airtel Thanks App के जरिए भी आप आसानी से Airtel के Number को निकाल सकते है,
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में उपलब्ध Airtel App को ओपेन करना है।
- इसमें होम पर आपको दाईं ओर ऊपर में प्रोफाइल का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
- यहीं सबसे पहले आपको अपने नाम के साथ आपका नंबर दिखाई देगा।
- इस तरह आप ऐप के माध्यम से अपना Airtel नंबर जान सकते हैं।
Whatsapp से जानें Airtel का नंबर
• आपको अपना Whatsapp ओपेन करना है।
• यहां आपको दाईं ओर सबसे ऊपर तीन डॉट दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
• इसे बाद कई ऑप्शन दिखाई देंगे, लेकिन आपको सबसे नीचे सेटिंग पर क्लिक करना है।
• इसके साथ ही आपका प्रोफाइल फोटो और नाम खुलकर आ जाएगा।
• आप अपने नाम पर क्लिक करके नीचे में अपना मोबाइल नंबर देख सकते हैं।
आप चाहें तो नंबर को अपने फोन में सेव कर सकते हैं जिससे कि कभी जरूरत हो तो उसे उपयोग कर सकें।