JIO Sim में नंबर निकालने के 3 सबसे आसान तरीके, इस आसान तरीको के बारे में जाने पूरी जानकारी…..

JIO के Sim में अपना नंबर कैसे निकाले….

आजकल हर जगह पर मोबाइल नंबर मांगा जाता है मोबाइल रिचार्ज, अपने दोस्त को मोबाइल नंबर देने में, ऑनलाइन फॉर्म भरवाना हो, बैंक या आधार कार्ड में नंबर लिंक्ड करवाना हो आपको मोबाइल नंबर देना होता है अगर आप नया सिम लिया है और उस नंबर याद नहीं है जिओ नंबर फ्री में चेक कर सकते है.

आज टेलीकॉम कंपनी में एयरटेल, Vi सिम नंबर और जिओ सिम ज्यादा यूज़ होता है पर जिओ सिम की इंटरनेट यूजर ज्यादा है इसका कारण है जिओ कंपनी का रिचार्ज प्लान सस्ता है इसीलिए जिओ सिम की मदद से ऑनलाइन कार्य कर पा रहे है और अपना मोबाइल नंबर याद रखना बहुत जरूरी है।

अपना मोबाइल नंबर देखने कई तरीके है पर मैं आपको जिओ नंबर चेक करने का सबसे आसान तरीका बताने वाले है। आप USSD, 1299 पर कॉल करके, My Jio Apps, Phone Settings से जिओ नंबर निकाल सकते है.

USSD नंबर डायल करके :

अगर आप अपना मोबाइल नंबर जानना चाहते है तो आप USSD Code की मदद से जान सकते है। Jio के नंबर के बारे में जानकारी लेने के लिए USSD Code की प्रक्रिया सबसे आसान मानी जाती है। आप USSD Code की मदद से जिओ नंबर चेक करना चाहते है इसके लिए आपको अपने फ़ोन का डायल पर *1# या *580# डायल करना है। थोड़ी देर के बाद आपके मोबाइल के स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा। उस मैसेज में आपको अपना नंबर दिख ने को मिलेगा।

1299 पर कॉल करके जिओ का नंबर पता करें:

सबसे पहले आपके मोबाइल फ़ोन से 1299 पर कॉल करना है। अब 1299 कॉल कनेक्ट हो जाने पर Call Automatic Disconnect हो जाएगा इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर Message भेज दिया जाता है उस मैसेज में आप जिओ नंबर, जिओ देता पैक, रिचार्ज प्लान को देख सकते है और आप जिओ नंबर रिचार्ज बैलेंस को भी देख सकते है।

Phone Setting से जिओ नंबर के बारे में जाने :

ये सबसे अच्छा और simple तरीका है। जिओ सिम का नंबर पता करने के लिए इसमे न ही आपको internet की जरूरत है और ना ही USSD code की बस आपको मोबाइल की setting में जाना है और फिर sim Card maneger ऑप्शन को select करना है। ओर वहां आपके सिम का नंबर मिल जाएगा।

My JIO APP से कैसे देखे जिओ सिम के नंबर :

बहुत सारे लोग MyJio App का इस्तेमाल करते है अगर आपके फ़ोन पर भी MyJio App पहले से Installed है तो आप इसके जरिये अपना jio का नंबर जान सकते है.

  • सबसे पहले आप Play Store से अपने मोबाइल फ़ोन में My Jio App को Download करके Install करें।
  • My Jio App को Install करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर से उसमे Sign up करें।
  • Account बन जाने के बाद जब भी आप My Jio App में Login करेंगे आपको उसमे आपका नंबर Show होगा।

My Jio App की मदद से आप अपने नंबर से सम्बंधित और भी बहुत सारी जानकारियों को देख सकते है तथा इस App की मदद से आप अपने Number के Plan को भी चेक कर सकते है।