ब्लॉक लिस्ट से नंबर कैसे निकाले उसकी पूरी जानकारी लीजिये…
अगर आपने किसी के Number को धोखे में या किसी परेशानी के वजह से Blacklist में Add कर दिया है। और आपको यह मालूम नही है। कि Blacklist में Number Add करने से क्या होता है। तो मैं आपके जानकारी के लिए बोल दू की Blacklist में Number Add करने से आप उस Number पर Call नही कर सकते है।
साथ ही वह व्यक्ति भी आपके Number पर Call नही कर सकता है जिसे आपने Blacklist में Add किया था । मतलब Outgoing सेवा पूर्णरूप से बंद हो जाती है। इसके अतिरिक्त आप Message भी नही कर सकते है। और नही उस नंबर से कोई Message आ सकता है।
तो ब्लैकलिस्ट में किसी Number को Add करने से इस तरह की सेवाएं बंद हो जाती है। और अगर आप चाहते है। कि ये सारे सेवाएं फिर से शुरू हो जाएं तो आप उस नंबर को Blacklist में से बाहर कर दे। जिसकी सम्पूर्ण जानकरी इस लेख में बता दी गई है।
ब्लॉक लिस्ट से नंबर बहार कैसे निकाले :
Blacklist Number बाहर निकालने के लिए आप अपने Phone के Dialer Call या Contact को Open कर ले।
अब आप जिस भी नंबर को ब्लैकलिस्ट से बाहर करना चाहते है। उस Number पर एक बार Tap करें। जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह के Option आ जायेगा। तो आप Unblock वाले Option पर क्लिक कर दे।
जब आप Unblock वाले Option पर Click करेंगे। तो वह Number Blacklist से बाहर हो जाएगा। और उस Number की सभी सेवाएं पुनः शुरू हो जाएगी। तो आप इस तरह से Android Phone में Blacklist से नंबर को बाहर कर सकते है।
Setting ke option se ब्लॉक लिस्ट के नंबर बहार कैसे निकाले :
आप सबसे पहले अपने Mobile Phone के सेटिंग वाले Option में चले जाएं। अगर आप Samsung के Keypad Phone Use कर रहे है। तो आप Application वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे। अगर आप किसी दूसरे कंपनी का फ़ोन Use कर रहे है। तो आपको उसी में Call का Option मिल जाएगा। तो उस पर क्लिक कर दे।
अब आप दूसरे पेज पर पहुँच जाएंगे। जहाँ आपको Call का Option दिख रहा होगा। तो आप उस पर क्लिक कर दे।
अब आप फिर से एक नये पेज पर पहुँच जाएंगे। जहां आपको दूसरे नंबर पर Auto Reject का Option दिख जाएगा। जिस पर आप क्लिक कर दे।
अब आप जिस भी Number को Reject किये होंगे तो सभी Numbers आपको दिखने लगेंगे। तो आप received वाले बटन के ऊपर वाले बटन को क्लिक करें। जिसके बाद आपको Delete का Option दिखने लगेंगे तो उस पर क्लिक कर के नंबर को ब्लैललिस्ट से बाहर कर दे।