1 minutes में delete contacts फ़ोन में कैसे वापस से recover करें….

phone में delete Contact कैसे निकाले…

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की किसी कारणवश हमारे स्मार्टफोन से हमारे Contacts Number Delete हो जाते है और उन्हें पुनः सेव करना भी मुश्किल होता है।

इस परिस्थिति में अगर आपने अपने Contacts अपने Gmail पर सेव किए हुए हैं तो आप उन्हें पुनः आसानी से Recover कर सकते हैं लेकिन अगर आपने Gmail पर सेव नहीं किए हैं,तो उस समय आप अपने Number किस प्रकार वापस ला सकते हैं यह आज हम आपको हमारी इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे।

Gmail की सहायता से Delete Contact Number Kaise Nikale :

जब हम हमारे फोन में कोई Number या Contact सेव करते हैं तो वह हमारी Gmail id पर सेव हो जाते हैं तथा इसके बाद अगर किसी कारण हमारे नंबर Delete हो जाते हैं तो हम हमारे Delete हुए Number को पुनः Recover कर सकते हैं लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो google से या अपनी Gmail Id से अपने डिलीट हुए नंबर वापस नहीं ला सकते हैं तो हम आज आपको बताएंगे कि आप अपने डिलीट हुए Number Gmail id से किस प्रकार लाए।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में अपने उस Gmail Account को लॉगिन करें जिस जीमेल पर आपके सभी Contacts सेव हैं।
  2. gmail account Login करने के बाद अपने मोबाइल में Google ओपन करें तथा Google Contacts लिखकर सर्च करें।
  3. इसके बाद आप contacts.Google.com वेबसाइट पर जाएं।
  4. यहां जाने के बाद आपको उस Gmail account पर सभी कांटेक्ट दिखाई देंगे जो आपने save किए थे तथा जो delete हो गए थे।
  5. अब डिलीट नंबर वापस लाने के लिए अपनी प्रोफाइल के पास Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  6. Settings ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको Undo Changes के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  7. जब आप undo Changes के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें लिखा होगा लास्ट 10 मिनट , 1hour, yesterday ,1 week ago आप चाहे तो custom के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने हिसाब से टाइम को चुन सकते हैं।
  8. इसका मतलब अगर आपके नंबर को डिलीट हुए 2 या 3 दिन हो गए हैं तो आप 1week वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करके undo के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद आपके जो भी contact number उस 1 सप्ताह के भीतर डिलीट हुए होंगे वह पुनः आपके फोन में Restore हो जाएंगे।

इस प्रकार आप अपने फोन से Delete हुए Contacts अपने gmail की सहायता से पुनः अपने फोन में ला सकते हैं लेकिन यह कार्य तभी होगा जब आप अपने contacts को गूगल में Sync करके रखते हो।

E2PDF App से Delete Contacts कैसे recover कर सकते है :

अभी हम आपको एक एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाले है। जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल के सभी Contact List को देख सकते है और साथ ही उसका Backup PDF के रूप में Download कर अपने फ़ोन में Save कर सकते है। तो चलिए जानते Delete Number Nikalne Wala Apps Download के बारे में।

  1. पहले आप इस E2PDF App को Download करे।
  2. इसके बाद आप खाली स्थान को टिक करे और Proceed पे क्लिक करें।
  3. अब आप सबसे नीचे Clik To Continue पे क्लिक करें।
  4. अब आप Contact पे क्लिक करें।
  5. यहाँ आप सभी बॉक्स टिक करे और नीचे File Name डालकर Export To PDF पे क्लिक करें।
  6. इसके बाद सभी परमिशन को Allow कर देना है। जिसके बाद आपके मोबाइल में सभी Contact नंबर PDF के रूप में Download हो जाएगा।

Recover Deleted Contacts App से डिलीट नंबर निकाले :

आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ और Recover Deleted Contacts सर्च करके इस एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके Open करें।

एप्प ओपन करने पर आपको प्रीमियम और फ्री दो वर्शन के ऑप्शन मिलेंगे। आप इसके फ्री Version के लिए Try Limited Version पर क्लिक कर दें।

आपको इसमें Backup, Restore, Remove Duplicate जैसे 3 ऑप्शन मिलते है। आपको अपने डिलीट कांटैक्ट को वापस लाने के लिए Restore पर क्लिक करना है।

यहाँ आपको डिलीट हुए कांटैक्ट का Backup मिलता है। आप इस Backup पर क्लिक करके इसे Restore करके उन डिलीट कांटैक्ट को वापस मोबाइल में ला सकते है।

Recover Deleted Contacts App के फ्री वर्शन का इस्तेमाल करके भी आप अपने डिलीट कांटैक्ट को वापस आसानी से ला सकते है।