टैनिंग ने कर दिया चेहरा ख़राब, रातभर में इस समस्या से छुटकारा पाना है तो, यह जरूर उपयोग करे…

चहरे पर होने वाली टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए प्रभावशाली उपाय…

गर्मियों के वेकेशन को एन्जॉय करने के लिए काफी लोग बहार घूमने जाते है। ऐसे में तेज धुप और तेज गर्मी के कारन हमारे चहरे पर टैनिंग की समस्या होने लगती है. समुद्र किनारे और पहाड़ों पर तेज धूप होती है जो त्वचा को झुलसा देती है. हालांकि लंबे समय में धीरे-धीरे घूप से टैन हुई स्किन खुद ब खुद ठीक भी हो जाती है, लेकिन अगर आप जल्दी से अपनी स्किन को ठीक करना चाहते हैं तो जानिए धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे कर सकते हैं।टैनिंग ने कर दिया चेहरा ख़राब, रातभर में इस समस्या से छुटकारा पाना है तो, यह जरूर उपयोग करे…

टैनिंग की समस्या लड़कियों और लड़कों दोनो को हो सकती है। यह मुख्य रूप से धूप के प्रभाव मे आने से होती है। वैसे तो लड़कियां अपनी खूबसूरती की तरफ ज्यादा ध्यान देती हैं। लेकिन आजकल लड़के भी पीछे नही हैं। उन्हे भी अपने चेहरे को लेकर काफी फिकर रहती है लड़के भी अपने चेहरे को निखारने के लिए क्या कुछ नही करते जैसे- सैलून जाना, फेशल करवाना आदि।

चलिए तो हम आपको आज टैनिंग की समस्या से कैसे पीछा सुद्वाए उसके बारे में सारी जानकारी बताते है, आप यह जानकारी अंत तक जरूर पढ़े।

चहरे की टैनिंग को हटाने के लिए बेसन का उपयोग :

चेहरे की सुंदरता को निखारने के लिए बेसन का उपयोग हमेशा से फायदेमंद रहा है, यह न सिर्फ सुंदरता बढ़ाता है बल्कि आपके चेहरे से टैनिंग की समस्या भी दूर करने में मदद करता है। क्योंकि इसमे कई एंटी एंजिग तत्व मौजूद होते हैं। साथ ही साथ यह त्वचा से मृत कोशिकाओं को भी खत्म करता है।

इसका इस्तेमाल करने के लिए :

  • एक कटोरी मे दो से तीन चम्मच बेसन लें।
  • उस बेसन मे एक चुटकी हल्दी और एक चम्मच ओलिव ऑयल और नींबू का रस मिला लें।
  • यह सभी चीजों को मिला कर एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • इस पेस्ट को आपके पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाएं।
  • 15 से 20 मिनट तक सूखने दें।
  • फिर गुनगुने पानी से धो लें।

इसका उपयोग हफ्ते मे दो बार करें। आपकी त्वचा की टैनिंग की समस्या दूर होगी।

चहरे की टैनिंग को हटाने के लिए दूध और केसर :

टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए दूध मे केसर मिलाकर फेस पैक बनाकर अपने फेस पर लगाएं। इस पैक के इस्तेमाल से त्वचा पर होने वाले मेलेनिन सिंथेसिस को नियंत्रित किया जा सकता है। इसलिए इस पैक को बैस्ट सन टैन रिमूवर पैक भी कहा जाता है। इस पैक का उपयोग अपने चेहरे पर रोज़ करें। इससे आपको टैनिंग से पूर्ण रुप से राहत मिल सकती है।

इसका उपयोग करने के लिए :

  1. थोड़े से कच्चे दूध मे 4 से 5 दाने केसर के मिला कर रख दें।
  2. फिर केसर के दानो को अच्छे से मसल लें।
  3. फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं।
  4. इसे लगाने के बाद 5 मिनट सूखने दें।
  5. जब यह सूख जाए तो दूसरी बार उसकी पर एक कोट लगाए।
  6. फिर इसे सूखने दें और सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।

आपके चहरे की टैनिंग की समस्या ठीक हो जाएगी।

चहरे की टैनिंग को हटाने के लिए दूध और शहद का इस्तेमाल :

आपके चहरे की टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए दूध, शहद, और नींबू के फेस पैक का भी उपयोग कर सकते है। यह पैक लगाने से आपके चहरे की सनबर्न की समस्या दूर हो सकती है। आप यह पैक अपने चहरे पर जरूर लगाकर देखे। आपको बहुत फर्क दिखने को मिलेगा।

यह फेस पैक को ऐसे बनाये :

  • दो चमच तजा दूध लें।
  • उसमे एक चमच शहद मिलाये।
  • और साथ में आधा नींबू के रस को निचोड़ लें। यह सभी चीजों को अच्छे से मिला लीजिये।
  • और यह पेस्ट तैयार होने के बाद अपने फेस पर लगा लें।

यह पेस्ट को थोड़ी देर सूखने दे। सुख जाने के बाद उसे धो लें।

चहरे की टैनिंग को हटाने के लिए चंदन का फेसपैक :

चंदन चेहरे के लिए खास माना जाता है। यह चेहरे को रंगत देता है और चमकदार बनाता है। यह एक प्राकृतिक एंटीइंफ्लेमेटरी और एस्ट्रिंजेंट एजेंट की तरह काम करता है। जो चेहरे को टोन करता है। गर्मियों के दौरान भी चेहरे को चमकता हुआ रखने के लिए आप चंदन का पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • एक या दो चम्मच चंदन पाउडर लीजिये।
  • पानी या गुलाब जल उसमे में मिला लीजिये।
  • चंदन पाउडर को पानी या गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • अब पेस्ट तैयार हो जाने के बाद उसे प्रभावित जगह पर लगाएं।
  • चेहरे पर पेस्ट को सूखने के लिए छोड़ दें और बाद में साफ पानी से चेहरा धो लें।

अच्छे परिणाम के लिए आप रोजाना इस प्रक्रिया एक या दो बार इस्तेमाल करे।