बाल झड़ने के सर्वोत्तम उपचार और उपाय, जानिए कैसे करे बाल झड़ना बंद…

बाल झड़ने की समस्या से है परेशान तो यह आसान से घरेलु उपाय का इस्तेमाल जरूर करे…..

हेयर फॉल यानि बालों का झड़ना और गंजापन. इससे आजकल सभी लोग परेशान हैं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत कुछ बदल गया है, जैसा की खान-पान और मॉर्डन जीवनशैली के चलते लोग गंजेपन का शिकार हो रहे हैं और बाल झड़ रहे हैं।

बाल झड़ना एक आम समस्या है, जो पुरुष हो या महिला, किसी को भी प्रभावित कर सकती है। इसके पीछे कई बाल झड़ने के कारण जिम्मेदार हो सकते है। वहीं, इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग कई तरह के आधुनिक उपाय का भी इस्तेमाल करते हैं, जिनका दुष्प्रभाव बालों की समस्या को ओर भी जटिल बना सकता है।

नारियल का दूध :

नारियल का तेल तो बालों के लिए पहले से ही लाभदायक होता है। इसके साथ ही नारियल का दूध भी बालों की सेहत को बहुत फायदा पहुंचाता है। नारियल के दूध को निकालकर कटोरी में रख लें। फिर सिर की मालिश करें। करीब आधे घंटे रखने के बाद सिर को धो लें। सप्ताह में एक दिन इस नारियल के दूध से मालिश करने से बालों का झड़ना कम हो जाता है।

करी पत्ता :

करी पत्ते का इस्तेमाल तड़का लगाने के लिए ही किया जाता है, तो ये बात बिलकुल गलत है। करी पत्ता बालो के लिए भी बहुत फायदेमंद है। करी पत्ते का पेस्ट बनाकर बालो में लगाया जाये तो बालो का झड़ना बंद हो सकता है। काफी लोगो ने यह नुस्ख इस्तेमाल किया है और काफी अच्छा परिणाम भी मिला है। नारियल के तेल में करी पत्ते को पकाकर रख लीजिये। फिर इससे सिर की मालिश करें। करीब एक से डेढ़ घंटे बाद सिर को धो लें। झड़ते बालों के लिए करी पत्ते का ये नुस्खा काफी फायदेमंद माना जाता है।

प्याज का रस

प्याज में सल्फर उच्च मात्रा में होता है, जो बालों के झड़ने को तो रोकता ही है साथ ही सिर में ब्लड सर्कुलेशन की प्रक्रिया को भी बनाये रखता है और बालों को फिर से उगने में मदद करता है। इसके अलावा प्याज में एंटीबैक्टेरियल गुण भी होता है, जो बालो में होने वाले रोगाणुओं को मारने का काम करता।

प्याज सिर्फ खाने में ही नहीं इस्तेमाल किया जाता। प्याज का इस्तेमाल अपने बालो में होने वाली समस्या को दूर करने में भी हो सकता है। प्याज का नुस्खा तो हर किसी को पता ही होगा। अगर बाल झड़ते हैं तो प्याज को घिसकर बालों की जडों में लगा लें। करीब आधे घंटे बाद सिर को धो लें। प्याज के रस को नारियल के तेल में मिलाकर प्याज का तेल भी तैयार किया जा सकता है। इसे सप्ताह में दो से तीन बार लगाकर बाल धोने से बालों का झडना कम हो जाता है।

एलोवेरा जेल :

एलोवेरा में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल जैसे गुण भरपूर मात्रा में मिलते हैं। इसी वजह से इसे बाल झड़ने की समस्या को रोकने के सबसे अच्छा और सबसे लाभकारी उपाय माना जाता है। एलोवेरा न सिर्फ बालों का झड़ना खत्म करता है बल्कि यह बालों को चमकदार सिल्की लुक भी देता है।

बालों को धोने से पहले आप एलोवेरा जैल को बालों की जड़ों या फिर पूरे बालों में लगा सकते है। थोड़ी देर बालो में लगा रहने के बाद उसे धो ले। एलोवेरा जैल का इस्तेमाल हिना के साथ भी किया जा सकता है।