स्टाइल में ही नहीं माइलेज में भी है ये बाइक खास, जानिए उसके फीचर्स के बारे में सबकुछ….
देश की मशहूर टू-व्हीलर कंपनी हौंडा मोटर ने अपनी ये नयी बाइक भारत के शोरूम में लॉन्च कर दी है। इस बाइक का नाम Honda Cd 110 Dream Deluxe है। यह बाइक एक बजेट सेगमेंट की कम्प्यूटर सिस्टम बाइक है। लम्बे समय से इस बाइक की चर्चा हो रही थी। अब हौंडा मोटर ने अपनी ये बाइक को मार्केट में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है।
Cd 110 dream बाइक हौंडा की सबसे सस्ती बाइक है। जो केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध हो रही है। इस बाइक की मार्केट कीमत 60,308 रुपये है।
यह बाइक ग्राहकों को 4 कलर में मिल सकती है। रेड के साथ ब्लैक, ब्लू के साथ ब्लैक, ग्रीन के साथ ब्लैक और ग्रे के साथ ब्लैक कलर ऑप्शन में ये बाइक मिलेगी। इस बाइक को जो भी खरीदेगा उसे कंपनी 10 की वॉरंटी पैकेज की ऑफर दे रही है।
इंजन पावर और गियरबॉक्स
होंडा कद 110 dream में सबसे बड़ा यह बदलाव किया गया है की इसका इंजन बहुत अच्छा बनाया है। बाइक में अब बीएस6 कम्प्लायंट 109.51cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7500 rpm पर 8.6hp की पावर और 5500 rpm पर 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। होंडा के अन्य बीएस6 टू-वीलर्स की तरह CD 110 Dream में भी साइलेंट-स्टार्ट फीचर मिलता है।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
नई हौंडा सीडी 110 ड्रीम बाइक में नया DC हेडलैंप दिया गया है। इस बाइक में खास तौर पर इंटीग्रेटेड हेंडलेम्प बीम और पासिंग स्विच है। इस बाइक की खास बात यह है की सीट लेंथ में 15mm का फायदा दिया है। अब यह बाइक पहले से कही ज्यादा आराम दायक है। डिज़ाइन की बात करे तो इस बाइक में टैंक और साइड कवर पर स्टाइलिश ग्राफिक्स डिज़ाइन से बाइक को बहुत आकर्षित बनाया है। इस मोटर बाइक में ब्रैकिंग के लिए कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम CBS का इस्तेमाल किया गया है।
होंडा सीडी 110 का देखाव :
होंडा ने इस बाइक के देखाव में थोड़ा स्टाइलिंग अपडेट की है। इस बाइक के बॉडी वर्क में थोड़ा बदलाव किया गया है। इस के आलावा अपडेट बाइक में नए ग्राफिक्स, क्रोम एग्जॉस्ट शील्ड, बॉडी कलर मिरर्स और सिल्वर फिनिश अलॉय वील्ज के साथ आई है। कंपनी का कहना है के इसका लुक बहुत ही अच्छा है।
बाइक के फीचर्स :
होंडा सीडी 110 ड्रीम एक एंट्री लेवल कम्प्यूटर मोटरसाइकिल है और यह बेहतरीन माइलेज भी देती है। मोटरसाइकिल के फ्रंट में स्टाइलिश विक्टर के साथ एक हेंडलेंप भी है। वहीं अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स में सेल्फ स्टार्ट, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और पीछे में लगेज कैरियर हैं। और इस बाइक में खास फीचर यह है की लंबी सीट है वो यात्री और राइडर दोनों के लिए आरामदायक ऑफ़ सेफ अनुभव प्रदान करती है।
Honda cd 110 की माइलेज:
होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है | यह बाइक माइलेज में दुश्री बाइक से सबसे अच्छी है।