JIo Sim में डेटा बैलेंस चेक करना है, तो आप बड़ी आसानी से कर सकते है चेक……

JIo Sim में बैलेंस चेक करने के 3 आसान तरीके, कैसे करे बेलैंस चेक…

जिओ सिम की बात करे तो इसने लांच होते ही बाकि टेलिकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दे दी है, और अभी तक सस्ते प्लान लांच करके इंडिया के इन्टरनेट यूजर्स की नंबर 1 कंपनी बनी हुई है. Jio की वजह से देश में इन्टरनेट का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है पहले डेटा प्राइज ज्यादा होने के कारण लोग नेट यूज़ नहीं करते थ। लेकिन Jio के सस्ते प्लान की वजह से अब हर कोई नेट यूज़ कर रहा है.

ज्यादातर लोग Jio का Balance या Data चेक करने के लिए बार बार Jio app को Open करते हैं लेकिन आज हम आपको ऐसे कई सारे तरीके के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फ़ोन में Jio का Balance या Data को चेक कर सकते हैं।

क्या आप लोग भी Jio Sim का इस्तेमाल करते है, और आप Jio Data Check करना चाहते है, परंतु Jio sim का Data Balance बैलेंस कैसे चेक करे यह नहीं पता है। तो आप बिलकुल भी गभराए नहीं। हम आपके ले लिए JIO sim में डेटा बैलेंस चेक करने के आसान तरीके लें कर आए है।

jio sim का डेटा बैलेंस तीन तरीको से चेक कर सकते है :

  1. Call करके
  2. SMS के द्वारा
  3. My JIO APP से

call करके जिओ का डेटा बैलेंस चेक करें।

यह सबसे आसान और बेस्ट तरीका है जिसकी मदद से आप बस एक नंबर पर डायल करके मिस कॉल करेंगे तो आपको पूरी डिटेल्स मैसेज के माध्यम से दे दी जाएगी ज्यादातर लोग जिओ का बैलेंस चेक करने के लिए इसी तरीके का इस्तेमाल करते हैं।

• सबसे पहले आपको 1299 डायल करना होगा

• जैसे ही आप कॉल लगाएंगे कुछ समय बाद कॉल अपने आप कट हो जाएगा।

• अब आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपके जियो नंबर की सारी जानकारी होगी।

तो आपको बस अपने मोबाइल का डायलर पेज ओपन करना है और वहां पर 1299 नंबर डायल करना है, इस नंबर को डायल करने के बाद कुछ सेकंड के बाद फोन कट जाएगा, उसके बाद आपके मोबाइल में एक मैसेज आएगा। जिसमें आपकी सारी जानकारी शामिल होगी। प्लान, मौजूदा Data, एक्सपायरी डेट विस्तार से आपको बताएंगे। यह संदेश Jio कंपनी का होगा, इस नंबर को डायल करने के लिए कोई शुल्क नहीं है। इस तरह से आप इस नंबर के साथ Jio का Balance और Data चेक कर सकते हैं।

SMS से चेक करें बैलेंस :

JIO का बैलेंस चेक करने के लिए आप मैसेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको एक नंबर पर मैसेज करना होगा और आपको जिओ की तरफ से एक मैसेज के माध्यम से Jio Number की पूरी जानकारी प्रदान कर दी जाएगी।

मैसेज के माध्यम से जिओ प्लान की जानकारी लेने के लिए हमारे द्वारा बताए गए इस स्टेप को फॉलो करें।

• सबसे पहले आप अपने मैसेज बॉक्स में जाएं।

• अब BAL लिखकर 199 पर मैसेज भेजें।

• अब आपको Jioकी तरफ से एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपको अपने जिओ नंबर की पूरी जानकारी मिल जाएगी |

MY JIO APP से चेक करें बैलेंस :

My Jio App के माध्यम से जिओ का बैलेंस और डेटा बैलेंस चेक करने के लिए यह बहुत आसान तरीका है| इसके लिए आपको प्लेस्टोर से My Jio App को डाउनलोड करना होगा यह एप्प काफी लोकप्रिय है।

• सबसे पहले प्लेस्टोर पर My Jio App लिखकर सर्च करें और सर्च रिजल्ट में आई सबसे पहले वाला एप्प को अपने फोन में इनस्टॉल करें।

• फिर इस एप्प को ओपन करें आपको सबसे पहले अपना जिओ नंबर डालें और Login के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

• उसके बाद आपको कुछ परमिसन Allow करने को कहाँ जाएगा आपको Allow कर देना है।

• अब My Jio App का डेसबोर्ड खुल जाएगा, My account के सेक्सन में आपको बैलेंस, इंटरनेट डाटा बैलेंस, एक्सपायरी डेट आदि दिख जाएगा।

• इस तरह से आप My Jio App से बैलेंस डेटा चेक कर सकते है।