2 साल पुरानी फोटो कैसे वापस लाएं ? 2023 का सबसे आसान तरीका ..

1 क्लिक में मोबाइल से डिलीट फोटो वापस लाएं, लीजिए पूरी जानकारी…

क्या आपके स्मार्टफोन से Photo Delete हो चुका है और आप चाहते है उस Photo को दोबारा Recover करना तो आप बिलकुल सही जगह पे आये है। क्योंकि अभी हम Gallery Se Delete Photo Kaise Laye? इसके बारे में बात करने वाले है। जिसकी मदद से आप अपने 2 साल पुराने Delete फ़ोटो को भी वापस ला सकते है।

जबसे स्मार्टफोन की चलन हुई है तब से सभी लोग अपने किसी खास Documents या अपने Photo को मोबाइल की Gallery में ही Save करके रखते है। इस प्रकार से आज लगभग सभी लोग Photo क्लिक करने के शौकीन होते है, जो हर रोज Photo को खींचते रहते है।

ऐसे में कभी हमारे Gallery से कोई Document या Photo किसी कारण परमानेंट Delete हो जाता है, तो हम और आप परेशान हो जाते है। तो अभी हम आपको इन्ही Delete हुए फ़ोटो को वापस लाने के बारे में बताने वाले है जिसके मदद से आप भी अपने पुराने से पुराने फ़ोटो को आसानी से वापस ला सकते है।

बिना किसी App के Delete Photo वापस कैसे लाए?

आज हर नए स्मार्टफोन में Recently Delete का फ़ीचर दिया होता है। क्योंकि अगर आपके फ़ोन में गलती से कोई भी Video या Photo डिलीट हो जाता है, तो आप उस Photo या Video को Recently Delete के ऑप्शन में जाकर दोबार Recover कर सकते है। अगर आपके स्मार्टफोन से कोई भी Photo, Video या Document डिलीट हो चुका है, तो इसे Recover करने के बारे में आगे जानेंगे। पहले जानते है Recently Delete Photo को वापस कैसे लाये।

• पहले आप अपने Phone के Gallery को ओपन करे।

• Gallery में आने के बाद आप ऊपर दिए Album के ऑप्शन पे क्लिक करें।

• इसके बाद आप नीचे आये और Trash Bin या Recently Delete के ऑप्शन पे क्लिक करें।

• अब आप यहाँ से अपने Delete Photo को सेलेक्ट करे और ऊपर दिए लोगो पे क्लिक करें।

• लोगो पे क्लिक करते ही आपको Recover का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर आप अपने फोटो वापस ला सकते है।

Restore Image App से डिलीट फोटे कैसे वापस लाए।

सबसे पहली जो एप है उसका नाम है Restore Image App। यह फ्री और पेड दोनों वर्जन में उपलब्ध है. यदि आप गलती से अपने मोबाइल में सेव फोटो को डिलीट कर देते है तो यह एप आपके बहुत काम की है। आप इस एप की मदद से मोबाइल से डिलीट फोटो वापस ला सकते है।

  1. सबसे पहले आपको Restore Image (Super Easy) App download करना है. इस एप को आप google play स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
  2. इसके बाद आपको एप्प को install करना है।
  3. इनस्टॉल करने के बाद एप्प को ओपन करे।
  4. App को ओपन करने के बाद आपको Search the image you want to restore पर क्लिक करना है।
  5. क्लिक करने के बाद रिकवरी स्टार्ट हो जाएगी और सारी deleted फोटो आपको दिखने लगेगी।
  6. आपको जिस जिस deleted photo ko wapas recover करना है उसको सेलेक्ट करे और सेलेक्ट करने के बाद restore image पर क्लिक करे. आपकी Delete photo वापस आ जाएँगी।
  7. और उस फोटो को डाउनलोड कर लें।

Disk digger App से delete फोटे वापस अपने मोबाइल में कैसे लाए।

इमेज रिकवरी करने की एक और पोपुलर एप है disk Digger photo recovery App। यह एप भी आपके फ़ोन से डिलीट हुई फोटो को रिकवर करने में मदद करता है। इस एप को भी आप गूगल पे स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। यह एप भी फ्री और प्रीमियम वर्जन में आता है। आप इस एप की मदद से भी अपनी deleted photos recover कर सकते है।

आप इस disk digger App की मदद से अपने डिलीट फ़ोटो को गैलरी में ला सकते है।

सबसे पहले आपको Disk Digger app प्ले स्टोर से install करना है ।

इसके बाद आपको disk digger open कर के अपने फ़ाइल के permission को allow करना होगा।

अब आपको बेसिक फ़ोटो स्कैन पे क्लिक करना है।

अब आपको आपकी पुरानी डिलीट फ़ोटो दिखने लगेगी और आप यहाँ से आप अपने फ़ोटो को permenantly अपने गैलरी में वापस ला सकते है।

अपने Photo का backup कैसे ले?

दोस्तों अभी तक हमने जाना कि delete huye photo wapas kaise laye? अब दोस्तों जैसा की हम जानते ही है कि हम जानबूझ कर किसी भी इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स या फोटो को डिलीट नहीं करते है। फिर भी अनजाने में ऐसा हो ही जाता है। तो ऐसी परेशानियों से बचने के लिए हमें अपने फोटोज का एक बैकअप बना लेना चाहिए जिससे हमें भविष्य में किसी ऐसी समस्या से न जूझना पड़े।

तो इसके लिए सबसे best तरीका है Google Photos apps. इस एप्प की मदद से हम अपने फोटो का आटोमेटिक बैकअप जनरेट कर सकते है जिससे हम कभी भी डिलीट हुई फोटो को वापस रिकवर कर सकेंगे।

• सबसे पहले तो Google Photos apps को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें।

• एप में अपने ईमेल से लॉग इन कर लें।

• उसके बाद एप की सेटिंग में जाए।

• Backup & sync के विकल्प को चुने।

• अब आप साप्ताहिक या मासिक के अनुसार अपनी तस्वीरों का बैकअप चुन सकते है।

• अब आपको जब भी जरुरत हो तब आप अपने फोटो के बैकअप को रिस्टोर कर सकते है। इसमें आपको बस एक क्लिक करने की आवश्यता मात्र होगी। और किसी भी प्रकार के थर्ड पार्टी एप की जरुरत भी नहीं पड़ेगी।

उम्मीद है कि आपको Delete photo ko wapas kaise laye, Delete photo kaise recover kare की प्योर जानकारी इस लेख के माध्यम से मिल गई होगी। और आप इस ट्रिक इस्तेमाल कर अपने डिलीट फ़ोटो को वापस से अपने गैलरी में ला पाएंगे।