OPPO Reno 9 की जगह भारत में सीधे लॉन्च होगी OPPO Reno 10 सीरीज! जानिए ओप्पो 10 सीरीज के फीचर्स

ओप्पो ने पिछले साल नवंबर के महीने में चीन की मार्केट में अपनी रेनो 9 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में ओप्पो ने Oppo Reno 9, Reno 9 Pro, and Reno 9 Pro+ फोन को पेश किया था। लेकिन असल में बात यह है कि ओप्पो इस सीरीज को भारत में लॉन्च नहीं कर रहा है।

इसकी जगह ओप्पो भारत में Oppo Reno 10 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अब जब Oppo Reno10 सीरीज लॉन्च होनेवाली है तो आइए जानते हैं कि Oppo Reno 10 सीरीज में क्या क्या दिया जाएगा।

ओप्पो कंपनी फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में OPPO Reno 10 सीरीज को भारत में लॉन्च करनेवाली है। जिसके लिए प्रमोशन भी इस महीने के आखिरी सप्ताह या फिर फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू किया जायेगा।

OPPO Reno 10 सीरीज स्पेसिफिकेशन्स 

  • आपको बता दें की Oppo Reno10 सीरीज कंपनी की Reno 9 सीरीज से बिलकुल अलग होगी इस सीरीज में कई ऐसे फीचर्स होंगे जो Reno 9 सीरीज में नहीं दिए गए। इसके साथ ही Oppo Reno10 सीरीज में Oppo Reno10 Pro+ और Oppo Reno 10 फोन के नाम से दो फोन लॉन्च किए जा सकते हैं।
  • लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन Android 13 बेस्ड ColorOS पर काम करेगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon processor या फिर MediaTek Dimensity 5G प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और पेरिस्कोप सेंसर दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 4,700mAh की होगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
  • रेनो 10 प्रो प्लस 5G फोन 1.5K रेजलूशन वाले OLED पैनल के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी। पावर के लिए स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4700mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Read more articles on jio institute.