SSO ID से होने वाले लाभ और जरुरी दस्तावेज की पूरी जानकारी लीजिये…..
SSO आईडी एक एसी आईडी है दोस्तो जिसमे आपको सभी जानकारी रहती है। जैसे आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,राशन कार्ड संख्या आदि इस एक मे ही होती है। अगर आप राजस्थान सरकार के किसी भी सरकारी काम के लिए आवेदन करते है तो आपको एसएसओ आईडी की सख्त जरूरत होती है। बिना एसएसओ आईडी के दोस्तो आप किसी भी प्रकार का आवेदन राजस्थान मे नहीं कर सकते है। राजस्थान सरकार की यह एक बहुत ही शानदार सर्विस है जिसके लिए राजस्थान सरकार को स्मार्ट गोवेर्नेंस अवार्ड द्वारा 2017 मे नवाजा भी गया था।
दोस्तो आप कही पर भी किसी भी सरकारी काम के लिए आवेदन करते है तो आपको एसएसओ आईडी की जरूरत होती है। SSO ID का पूरा नाम Single Sign On होता है। एसएसओ आईडी से आप अपने घर पर बैठे कोई भी योजना के लिए आवेदन कर सकते है। या फिर किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। अगर आपके पास एसएसओ आईडी बनी हुई है तो आपको इ-मित्र की सेवा लेने की जरूरत नहीं होगी।
SSO ID मोबाइल में कैसे बनाए :
- SSO ID बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद यह होम पेज ओपन होगा। वह पर आपको Registration के Option पर क्लिक करना है।
- ID बनाने के लिए आप Jan Aadhaar, Facebook, Google किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आप राजस्थान नागरिक हैं तो आप को Jan Aadhaar के विकल्प को चुनना होगा।
- अब अपना Jan Aadhaar ID Number डाल कर Next के Button पर Click करें।
- आपके सामने दो विकल्प आ जाएंगे बायोमेट्रिक और OTP आपको OTP वाले Option को Select करना है, और Send OTP पर क्लिक करना है।
- आपके Registered Mobile Number पर एक ओटीपी आ जाएगा जिसे OTP Box में डालकर Verify OTP पर क्लिक करना है।
- आपकी SSO ID बनकर आ जाएगी, अब आपको अपना 8 अंको का एक पासवर्ड बनाना है।
- अब Registered Button पर क्लिक करना है और आपके Registered मोबाइल नंबर पर आपका पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
- अब आपकी SSO ID बनकर तैयार हो चुकी है और आप मिलने वाली सभी सरकारी सेवाओं का लाभ इस sso portal पर प्राप्त कर सकते हैं।
SSO ID बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज :
• आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
• आधार कार्ड
• भामाशाह कार्ड
• जन आधार कार्ड
• Facebook Login Credentials
• Google Login Credentials
• Twitter Login Credentials
• Udhyog Aadhaar (उधोग के लिए)
• SIPF ID (सरकारी कर्मचारियों के लिए)
- BRN नंबर (उधोग के लिए)
SSO ID से होने वाले लाभ :
- सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली किसी भी ऑनलाइन सेवा का लाभ आप इस आईडी की मदद से ले सकते है।
- विभिन विभागों की विभिन प्रकार की कल्याणकारी योजनायें SSO ID portal पर है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है।
- स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए, जन आधार कार्ड, छात्रवृति योजना,बेरोजगारी भत्ता, सरकारी या निजी कार्य सभी के लिए अब राजस्थान एसएसओ आईडी आपके पास होनी जरुरी है।
- आम आदमी से लेकर के सरकारी कर्मचारी इस पोर्टल पर आकर के ऑनलाइन कुछ ही समय में SSO ID create कर सकता है।
- RAJSSO पोर्टल आईडी बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है।
- आम नागरिक, उद्योग और सरकारी कर्मचारी अलग अलग तरह से आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- मजदूर कार्ड यानि श्रमिक कार्ड बना सकते हो।
- छात्रवति के फार्म ऑनलाइन भर सकते हो।
- नल, बिजली बिल, टेलीफोन बिल घर बैठे भर सकते हो।
- मोबाइल में रिचार्ज, मोबाइल पोस्टबपेड बिल भुगतान भी कर सकते हो।
- पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र भी बना सकते हो।
- आप GST/ITR Filling कर सकते हो।
- SSO Id से और भी बहुत सी सेवाओं का लाभ उठा सकते हो।