विराट कोहली के इंस्टाग्राम में कितने है फॉलोवर्स, एक पोस्ट करने पर कितनी कमाई कर लेते है।
पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फैन दुनियाभर में है। ये सभी फैन्स विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए मैदान तक दौड़े जाते है। भारतभर में कोने कोने में विराट कोहली के फैन्स है। बच्चे,भुजुर्ग सभी इस भारतीय खिलाडी के फैन्स है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी विराट सर के फॉलो करने वाले लोग करोडो की संख्या में है।
विराट कोहली के फॉलोवर्स :
विराट कोहली मैदान पर तो किंग है ही, लेकिन मैदान के बहार भी विराट कोहली के जलवे कम नहीं है। यानि की सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली किंग बन के बैठे हुए है। विराट कोहली के सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम इंस्टाग्राम पर 250 मिलियन यानि 25 करोड़ फॉलोवर्स हो गए है। विराट कोहली इतने फॉलोवर पाने वाले पहले भारत के व्यक्ति है। भारत के साथ साथ एशियाई भी फॉलोवर्स में आगे है। विराट कोहली टॉप 5 व्यक्ति में से 3 नंबर पर आते है।
हूपर की 2022 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट के मुताबिक विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के करीब 8.69 करोड़ रुपये की कमाई करते है। इंस्टाग्राम से कमाई करने वाले सेलिब्रिटी की लिस्ट में विराट 14 नंबर पर आते है।
सोशल मीडिया रिच लिस्ट :
विराट कोहली से पहले इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में सबसे ऊपर आने वाला नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो 596,848,846 फॉलोअर्स के साथ पहले और लियोनेल मेस्सी 479,268,484 फॉलोअर्स के साथ दूसरे नंबर पर नाम आता है। रोनाल्डो एक इंस्टासग्राम पोस्टे के लिए 3,234,000 डॉलर (26.76 करोड़) और मेस्सी एक पोस्ट का 2,597,000 डॉलर (21.49 करोड़ रुपये) चार्ज करते हैं.
दुनियाभर के सेलिब्रिटी के लिस्ट में विराट कोहली का 14 नंबर आता है। भारत में विराट कोहली के बाद में दूसरे नंबर पर प्रियंक चोपड़ा का नाम आता है। प्रियंका की कमाई एक पोस्ट से 5,32,000 डॉलर है।
विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 25.6 करोड़ (256 मिलियन फॉलोअर्स) हैं। विराट कोहली का सोशल मीडिया पर सबसे ऊपर नाम चल रहा है। एशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लिस्ट में दूसरे नंबर पर इजराइल की एक्ट्रेस गैल गैडट 10.3 करोड़ (103 मिलियन) और तीसरे नंबर पर थाईलैंड की म्युजिशयन लीसा 9.4 करोड़ (94 मिलियन) हैं।