Vodafone sim का नंबर कैसे निकाल, जानिए 4 आसान तरीके…

Vodafone का नंबर कैसे निकाले और उसके आसान तरीके क्या है, जानिए उस आसान तरीको के बारे में….

आपको पता ही होगा कि Vodafone टेलीकॉम दुनिया में एक नामी कंपनी है। परन्तु अभी कुछ समय पहले ही Vodafone टेलीकॉम कंपनी और Idea टेलीकॉम कंपनी एक हो चुकी है तथा अब ये दोनों कंपनियां मिलकर अपने Users को Vi Company के Under सुविधायें प्रदान कर रही हैं।

आज के समय में सभी लोगों के पास स्मार्टफोन होता है तथा सभी लोग उसमें सिम लगाए रहते है क्यूंकि बिना सिम कार्ड के हम कही पर भी कॉल नहीं कर सकते है, कई बार ऐसा होता है कि जब हम नयी सिम लेते है तो हमें उसका नंबर नहीं पता होता है तथा किसी सिमकार्ड का नंबर इतना कठिन होता है कि उसको याद रखने में बहुत अधिक समस्या होती है।

ऐसे में जब कोई व्यक्ति हमसे हमारा मोबाइल नंबर पूछता है तो हम उसको अपना नंबर नहीं बता पाते तथा इसके अलावा जब हमें अपने मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करवाना होता है तब भी हमें बहुत अधिक परेशानी होती है। ऐसी स्थति में हमें अपने Mobile Number की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक होता हैं।

आप अपने Vodafone Sim के नंबर को Online तथा Offline दोनों प्रकार से निकाल सकते है, इस आर्टिकल में हम Vodafone Sim के Number को Cheak करने के तरीकों के बारे में जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से Vodafone का Number चेक कर पाएंगे।

Vi का नंबर निकालने के लिए ये हैं तरीके

• USSD कोड के जरिए जानें वोडाफोन मोबाइल नंबर

• वोडाफोन की ऐप से जानें मोबाइल नंबर

• फोन की सेटिंग से देखें मोबाइल नंबर

• नेटवर्क सेटिंग से पता करें मोबाइल नंबर

USSD कोड के जरिए जानें वोडाफोन मोबाइल नंबर

USSD Code यानि Unstructured Supplementary Service Data. इस कोड की मदद से आप कुछ ही मिनिट में अपना वोडाफ़ोन नंबर निकाल सकतें हैं. इस कोड का उपयोग आप किसी भी मोबाइल से कर सकतें हैं चाहे वो Android, Apple या Keypad वाला फोन हों.

VI का नंबर पता करने के लिए USSD Code *199# का इस्तेमाल करें।

अपने मोबाइल में *199# डायल करें और Call के बटन को दबाएं।

कुछ समय बाद आपके सामने एक Message आयेगा।

उस मैसेज में ऊपर ही आपका Vodafone का Number लिखा होगा।

इस तरह USSD कोड से आपको अपना वोडाफ़ोन नंबर मिल जाता है।

निचे दिए गए Code की मदद से भी आप VI का नंबर चेक कर सकते है :

• *555#

1310#

1112#

5550#

वोडाफोन की ऐप से जानें मोबाइल नंबर

Vodafone का नंबर निकालने का दूसरा तरीका हैं VI App। इसका का इस्तेमाल करके आप अपना VI sim का number देख सकते है। यह App आपको Play Store पर मिल जायेंगा. आपको बस इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल करना हैं, इसके बाद आप इससे अपना वोडाफ़ोन नंबर देख सकते हैं।

• गूगल या Play Store से Vi App को Download करें।

• VI को installing करने के बाद Open करे।

• यदि आपके डिवाइस में आटोमेटिक फेटचिंग का ऑप्शन होगा तो आपका नंबर अपने आप लॉगिन हो जाएगा।

• Home Screen के सबसे ऊपर आपका नंबर लिखा होगा।

फोन की सेटिंग से देखें मोबाइल नंबर :

अगर अपने मोबाइल में सिम कार्ड को लगाया है तो Settings में जाकर मोबाइल नंबर पता कर सकते है। सभी मोबाइल में ऐसा ऑप्शन दिया जाता है। अगर आपके मोबाइल में यह फीचर्स है तो आप आसानी से Vi सिम कार्ड का नंबर निकाल सकते है।

• सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings को open करे।

• इसके बाद नीचे की ओर Sim Card & Mobile Network के ऑप्शन पर क्लिक करे।

• अब SIM Card पर क्लिक करने के बाद Vi सिम कार्ड का नंबर दिख जाएगा।

नेटवर्क सेटिंग से पता करें मोबाइल नंबर :

  1. सबसे पहले आपको फोन का सेटिंग मैन्यू ओपन करना है।
  2. अब आपको नेटवर्क सेटिंग के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  3. यहां आपको सिम कार्ड मैनेजर का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. अगले पेज पर आपको मोबाइल पर मौजूद सिम के बारे में जानकारी मिलेगी।