BSNL का नंबर कैसे निकाले और उसके आसान तरीके क्या है, जानिए उस आसान तरीको के बारे में….

BSNL का नंबर कैसे निकाल, जानिए 4 आसान तरीके…

BSNL का नंबर निकालना कोई बड़ा मुश्किल का काम नहीं है आप मिनटों में BSNL का नंबर निकाल सकते हैं यदि आपका सिम रिचार्ज नहीं है फिर भी कोई टेंशन लेने की बात नहीं है बिना रिचार्ज के भी आप अपना नंबर कई तरीकों से निकाल सकते हैं।

ऐसे तो मोबाइल नंबर निकालने के कई सारे तरीके है। पर जो सबसे सरल और आसान तरीका है। उसका उपयोग करके हम अपना BSNL का नंबर निकालने की कोशिश करेंगे और USSD Code के साथ-साथ अन्य कई तरीको के बारे में भी जानेंगे। जिससे आपको भविष्य में कभी भी नंबर निकालने के संबंध में गूगल सर्च न करना पड़े।

इस लेख के माध्यम से आपको बीएसएनएल का नंबर कैसे निकाले उसके के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लेख में इससे जुड़ी पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

BSNL history :

Bsnl का पूरा नाम ‘Bharat Sanchar Nigam Limited’ है जो साल 2000 में शुरू हुयी थी और इसके मालिक Department of Telecommunications, Ministry of Communications , और Government of India है। भारत संचार निगम लिमिटेड (Bsnl) एक भारतीय मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है। जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

Toll Free Number से BSNL का number कैसे पता करें :

अगर आपके bsnl सिम पर रिचार्ज नहीं है, और आप टॉकटाइम रिचार्ज करना चाहते हैं। तो इसके लिए आप bsnl के टोल फ्री कस्टमर केयर number पर भी कॉल करके अपना BSNL number प्राप्त कर सकते हैं।

• इसके लिए आपको BSNL के टोल फ्री कस्टमर केयर number जोकि 1503 और 1800-180-1503 है। आप इन दोनों number में से किसी भी number पर कॉल करके अपना BSNL number जान सकते हैं।

• इसके लिए सबसे पहले आपको अपने call dial pad पर जाकर इस number को डायल करके कॉल करना होगा।

• जिसके बाद आपको सामने से कोई बटन प्रेस करने को कहा जाएगा ताकि आप सेवा अधिकारी से बात कर सकें।

• जैसे ही आप उस बटन को प्रेस करेंगे, आपका कॉल सेवा अधिकारी यानी कि कस्टमर केयर के पास लग जाएगा।

• फिर आपको उन्हें अपनी कुछ डिटेल बतानी है। details बताने के बाद आप आसानी से अपने BSNL sim का number प्राप्त कर सकते हैं। हो सकता है, कि आपका BSNL number आपको एसएमएस के द्वारा सेंड कर दिया जाए।

USSD Code से Bsnl का नंबर कैसे पता करें :

अगर आप चाहे तो यूएसडीटी कोड की मदद से भी अपना BSNL का number cheak कर सकते हैं। इसके लिए आपको BSNL की तरफ से कई सारे USSD कोड देखने को मिल जाते हैं।

जिसकी मदद से आप आसानी से ही अपने स्मार्ट phone से अपने सिम का number पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको कई USSD code मिलते हैं जैसे कि *222#, *1#, *888#, आप इनमें से किसी भी USSD code का इस्तेमाल करके अपना BSNL का number पता कर सकते हैं।

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने phone के डायल पैड पर जाना होगा, जहां जाकर आपको इन तीनों कोड में से किसी भी एक कोड को डायल करना होगा, और उसके बाद आपको कॉल बटन पर प्रेस करना होगा।
  2. जिसके बाद आपके mobile के स्क्रीन पर आपका BSNL number शो होने लग जाएगा। जिसमें आप आसानी से अपने BSNL सिम का number पता कर सकते हैं।

My Bsnl App की मदद बीएसएनएल का नंबर कैस निकाल सकते हैं।

दोस्तों अगर आप एंड्राइड मोबाइल यूज करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं । आप My Bsnl App की मदद से भी बीएसएनएल का नंबर निकाल सकते हैं। उसके लिए आपने मोबाइल में बीएसएनएल की ऑफिशियल एप्लीकेशन डाउनलोड होना चाहिए। अगर आपके मोबाइल में बीएसएनएल ऐप नहीं है और डाउनलोड कैसे करते हैं, जाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए प्रोसेस को देखें।

  1. मोबाइल में प्ले स्टोर को खोलें।
  2. अब यहां प्ले स्टोर के डैशबोर्ड में ऊपर कोने पर आपको सर्च बार दिखाई देगा इसमें क्लिक करके टाइप करना है My Bsnl App और सर्च कर देना है।
  3. उसके बाद आपके सामने बीएसएनएल की ऑफिसियल वेबसाइट आ जाएगा।
  4. जैसे ही आप इसकी एप्लीकेशन पर क्लिक करेंगे तो नीचे आपको इंस्टॉल का बटन दिखाई देगा अब इसमें क्लिक करें।
  5. उसके बाद आपके मोबाइल में बीएसएनएल ऐप इंस्टॉल हो जाएगा।
  6. अब इस ऐप में लॉग इन करना है और प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें।
  7. उसके बाद यहां आप अपना बीएसएनल का नंबर देख सकते हैं।

दोस्तों My Bsnl App की मदद से अगर आप अपना पर्सनल नंबर निकालना चाहते हैं तो आपको बता दूं। अगर आपने पहले कभी रजिस्टर किया है तो इसमें लॉगिन करके अपना नंबर देख सकते हैं।

अगर पहली बार इस ऐप को मोबाइल में उपयोग कर रहे हैं तो आप अपना नंबर नहीं निकाल पाएंगे। क्योंकि यहां रजिस्टर करते दौरान आपको अपना नंबर इंटर करना होता है अगर आपको अपना नंबर बिल्कुल भी पता नहीं है तो यहां पर रजिस्टर नहीं कर पाएंगे।

mobile की setting से नंबर कैसे निकाले :

दोस्तों अगर आप एंड्रॉयड या कीपैड मोबाइल उपयोग करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से अपना सिम का नंबर निकाल पाएंगे। इस तरीके से नंबर निकालने के लिए ना ही आपके मोबाइल में रिचार्ज रहने की आवश्यकता होती है और नहीं आपके मोबाइल में नेटवर्क रहने की आवश्यकता होती है। मोबाइल सेटिंग से बीएसएनल नंबर कैसे निकालते हैं उसके बारे में मैने नीचे पॉइंट के माध्यम से बताया है तो इन पॉइंट को ध्यान से देखें।

मोबाइल की सेटिंग ओपन करें।

अब यहां आपको sim card & mobile network का ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें क्लिक करें।

जैसे ही यहां आप क्लिक करेंगे तो आपको अपना बीएसएनल का नंबर दिखाई देगा।

यहां पर जो तरीका हमने जाना इस तरीके से आप एंड्राइड मोबाइल हो या कीपैड मोबाइल दोनों में बीएसएनल नंबर देख सकते हैं।