हेयर ग्रोथ के लिये एलोवेरा का ये हेयर मास्क को उपयोग करे, दूर होगी बालो की समस्या।
Aloe Vera For Long Hair:
हर कोई चाहता है की उसके बाल लंबे, घने, और काले हो। लेकिन आजकल ख़राब खानपान, जीवनशैली और प्रदूषण के कारन आमतौर पर लोग कमजोर बाल, समय से पहले सफ़ेद होना और बालों के झड़ने जैसी समस्याओँ से जूझ रहे है।
बालों की इन समस्याओँ को दूर करने के लिए मेडिकलों में कई तरह के शेम्पू, दवा, तेल, वगेरे मिलते है , लेकिन इनमे मौजूद केमिकल बालों की इन समस्याओँ को ख़तम करने के बदले और बड़ा देता है। बालों को और नुकसान करते है। ये केमिकल बालों और त्वचा के लिए हानिकारक साबित हो सकते है।
इसलिए बेहतर है के बालों की देखभाल में प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करे। अगर आपके भी बाल तेजी से झड़ते है और आप कंगी करने से डरते है तो आज हम आपको एक ऐसा हेयर मास्क बतायेगे जो आपकी बालो की समस्याओँ को दूर कर देगा।
एलोवेरा-दही हेयर मास्क बालों का झड़ना बंद करने के लिए |
यह हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको कही और नहीं जाना पड़ेगा। मास्क में उपयोग होने वाली सभी चीज़ आपको घर पर ही मील जाएगी और ज्यादा ख़र्चा भी नहीं लगेगा। मास्क बनाने के लिये आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा, और आपका मास्क तैयार हो जायेगा।
यह हेयर मास्क बनाने के लिये आपको दही, एलोवेरा, मेथी दाना, करी पत्ता और कलौंजी, ये 4 चीजों की जरूरत है। इन सभी चीजों को मिलाकर ये हेयर मास्क तैयार होता है। चलिये तो हम आपको बताते है ये हेयर मास्क कैसे बनाये।
- इस मास्क को बनाने के लिए 4-5 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल लीजिये .
- इसमें 4 चम्मच दही मिलाएं.
- अब इसमें मुट्ठी भर करी पत्ता, 1 चम्मच मेथी और 1 चम्मच कलौंजी को डालकर मिक्सी में पीस लें.
- अब इस पेस्ट को छन्नी में छानकर रस को अलग कर ले.
- इस रस को अपने बालों पर और जड़ों पर अच्छे से लगाएं और तकरीबन 2 घंटे के लिए छोड़ दें और उसके बाद साफ पानी से बालों को धोलें.
- हफ्ते में 2 बार यह हेयर मास्क को अपने बालो पर लगाएं.
- आपके बाल धीरे धीरे बड़ने लगेंगे, और आपके बालो का झड़ना बंद हो जायेगा.
यह हेयर मास्क बालो में कैसे काम करता है |
- एलोवेरा में एमीनो एसिड, विटामिन ए, सी, ई, फॉलिक एसिड, कोलीन, बी1, बी2, बी3 और बी7 पाया जाता है.ये सभी हमारे बालो को लंबा करने में और झड़ ने से रोकने में मदद करते है। जो बालो के साथ हमारे स्कैल्प को भी हेल्दी बनाने में मदद करता है।
- दही में पाने जाने वाले पोषक तत्व हमारे स्कैल्प को नमी देता है और बालो को नैचरली शाइन देता है। इतना ही नहीं हमारे बालो को मॉइश्चराइज बनायें रखने में भी मदद करता है।
- करी पत्ते में विटामिन ए, विटामिन सी और कैरोटीन पाया जाता है, जो बालों को लंबा, मजबूत और काला बनाने में मदद करता है.
- मेथी में कई तरह के विटामिन्स, मिनरल्स और भरपूर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है, जो बालों को लंबे समय तक काला बनाने में मदद करता है और बालों को मजबूती देता है.
- कलौंजी में एसेंशियल अमिनो एसिड, जिंक, कैल्शियम, आयरन, कॉपर, फॉस्फोरस, नियासिन और फोलिक एसिड जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के साथ बालों को स्वस्थ बनाए रखने में भी मदद करता है।