राजस्थान चिरंजीवी योजना 2023 स्टेटस चेक ऐसे करे ऑनलाइन…
राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही स्वास्थ्य योजनाओं- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना में बीमित समस्त परिवारों को योजना में वर्णित दुर्घटनाओं की स्थिति में बीमा कवर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह “मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना ” (MCDBY) प्रारंभ की गई है I
इस योजना के अन्तर्गत बीमित परिवार को 10 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा कवर निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगाI बीमित परिवार के सदस्य /सदस्यों की दुर्घटना में मृत्यु होने या दुर्घटना के कारण हाथ, पैर, आँख की स्थायी पूर्ण क्षति की स्थिति में इस योजना के नियमानुसार आर्थिक सम्बल बीमित परिवार को उपलब्ध कराया जायेगा I
चिरंजीवी योजना राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के तहत समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए किफायती स्वास्थ्य बीमा पैकेज प्रदान किया जाएगा।
जो भी नागरिक चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किए हैं वह ऑनलाइन माध्यम द्वारा चिरंजीवी योजना स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
योजना के अंतर्गत लाभ कब दिए जाएंगे :
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत निम्नांकित दुर्घटनाओं में बीमित परिवार के सदस्य/ सदस्यों की मृत्यु अथवा अन्य शारीरिक क्षतियों की दशा में योजना के प्रावधानों के अनुसार भुगतान किया जायेगा ।
योजना के अंतर्गत दुर्घटना में हुई क्षति का आशय किसी भी ऐसी शारीरिक चोट से है जो किसी बाह्य, हिंसात्मक एवं दृश्य माध्यम द्वारा लगी हो। शारीरिक चोट संदर्भित दुर्घटना से ही उत्पन्न हुई होनी चाहिए एवं दुर्घटना से पूर्व अस्तित्व में नहीं होनी चाहिए। मृत्यु/ क्षति का सीधा सम्बन्ध दुर्घटना से होने पर ही योजना के तहत भुगतान दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के लाभ निम्न प्रकार की दुर्घटनाओं में हुई मृत्यु /क्षति पर दिया जाएंगे :
- सड़क दुर्घटना, रेल दुर्घटना एवं वायु दुर्घटना से होने वाली मृत्यु/ क्षति
- बीमित के ऊंचाई से गिरने तथा ऊंचाई से किसी वस्तु के गिरने के कारण होने वाली मृत्यु/ क्षति
- मकान के ढहने के कारण होने वाली मृत्यु/ क्षति
- बिजली के झटके के कारण होने वाली मृत्यु/ क्षति
- रासायनिक द्रव्यों के छिड़काव के कारण होने वाली मृत्यु/ क्षति
- डूबने के कारण होने वाली मृत्यु/ क्षति
- जलने से होने वाली मृत्यु/ क्षति
चिरंजीवी दुर्घटना बिमा योजना में स्टेटस चेक कैसे करे :
- सबसे पहले आपको अधिकारी Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana Online Portal पर जाना होगा या फिर आप डायरेक्ट इस URL के माध्यम से जा सकते हैं https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/#/home
- इस पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुल जाएगा जहां आपको “रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजे” विकल्प दिखेगा।
- यहाँ आकर आपसे आपका जन आधार नंबर पूछा जयेगा अपना जन आधार डेल और सर्च के बटन पर क्लिक करे।
- यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है तो आपको सारा डिटेल्स और Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana Status दिख जयेगा।
चिरंजीवी योजना से जुड़े लाभार्थियों को इसी प्रकार अपना स्टेटस चेक करना चाहिए। जन आधार कार्ड के आधार पर आसानी से स्टेटस चेक किया जा सकता है। ऊपर दी गई प्रक्रिया बहुत ही आसान है। जन आधार कार्ड स्टेटस में यदि Eligibility /Yes लिखी हुई है। तो आप चिरंजीवी योजना के लाभार्थी हैं।