आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज ऑनलाइन: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को ऑनलाइन अपडेट कराए…

UIDAI के नए नियमों के मुताबिक आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना आवश्यक किया गया है। दरअसल कई लोगों के आधार कार्ड बचपन में बनाए गए थे, जहां पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं होते हैं या फिर किसी रिश्तेदार के मोबाइल नंबर जुड़े हुए होते हैं, या मोबाइल नंबर बंद हो जाते ह। या आधार कार्ड में माता-पिता का मोबाइल नंबर होता है।

इसलिए UIDAI ने आधार कार्ड में घर बैठे मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। यहां आज हम आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज/अपडेट करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस दिखाने वाले हैं।

यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) समय-समय पर आधार कार्ड को लेकर नए नियम जारी करते रहते है। अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है, तो आपको “आधार कार्ड अपडेट” करने की पूरी आवश्यकता है।

ऑनलाइन बदले अपना मोबाइल नंबर

आपको बता दें कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होना बेहद जरुरी है। अगर आपका मोबाइल नंबर आधार में अपडेट नहीं होगा, तो आप किसी भी जगह आधार का इस्तेमाल करेंगे, तो OTP लेने में आपको बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि आप आधार कार्ड पर अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदल सकते है।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े 2022?

हम आज उन सभी आधार कार्ड धारको को बताना चाहते है कि, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े 2022 की प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरु कर दिया गया है जिसके लिए बुक अन अपॉइंटमेंट को शुरु कर दिया गया है जिसकी पूरी जानकारी हम, आपको विस्तार से देनेवाले है।

हमारे सभी आधार कार्ड धारक आसानी से सीधे इस लिंक https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड में, अपने मोबाइल नंबर को लिंक कर सकते है।

आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक ऑनलाइन

Step-1 सबसे पहले uidai.gov.in के साइट पर जाना है । उसके बाद Book an Appointment के ऑप्शन पर जाना हैं।

Step-2 Book an Appointment पर क्लिक करते ही आपके समाने कुछ इस प्रकार दिखाई देगा इसमें आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक के साथ- साथ

Fresh Aadhaar enrolment

  • Name Update
  • Address Update
  • Mobile No. Update
  • Email ID Update
  • Date of Birth Update
  • Gender Update
  • BiometricUpdateये सभी चीजें update करा सकते हैं ।

Step-3 Select City/Location इस ऑप्शन में आपको अपने एरिया का आधार सेवा केंद्र को select करना हैं। उसके बाद proceed to book appointment पर क्लिक करना हैं।

Step-4 अब आपको जो मोबाइल नंबर आपने आधार कार्ड में लिंक करना चाहते है वो mobile number and Captcha Code डायल करेंगे। उसके बाद Generate OTP पर क्लिक करेंगे।

Step-5 अब आपने जो मोबाइल नंबर दिया है उस पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा जिसे आप यहां डायल कर verify OTP पर क्लिक करेंगे।

  • Resident Type: में आपको एक फॉर्म दिए जाते है जिसको आपको सही-सही भरना होता हैं।
  • aadhar number टाइप करें।
  • Aadhar card पर जो नाम लिखा है टाइप करें।
  • Application Verification Type में आपको document select करें।
  • State- अपना स्टेट का नाम select करे ।
  • City- अपना सिटी चुनें ।
  • Aadhaar Seva Kendra अपना State या City का नाम चुनें।
  • पूरा complete होने के बाद next पर क्लिक करें।

Step-6 अब आपके सामने अगला पेज ओपन होंगे जिसमे आप सभी को इसमें क्या- क्या चेंज करना चाहते हैं उसको आप टिक करेंगे। अगर आप यहां सिर्फ़ मोबाइल नंबर को लिंक करना चाहते है तो आप New Mobile No पर टिक करेंगे उसके बाद next करेंगे।

Step-7 जैसे ही आप New Mobile No पर टिक करेंगे निचे की साइट आपका मोबाइल नंबर दिखाई दे दिया जाएगा। आप चाहे तो दूसरा मोबाइल नंबर एड कर सकते है। आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको 50 रूपए देना होगा। Process को आगे बढ़ाने के लिए next करेंगे।

Step-8 अब आपके समाने एक कैलेंडर दिखाई देगा इसमें आप सभी अपनी date select करनी है जिस डेट में आप Aadhaar Seva Kendra जा सकते हैं। और नीचे की साइट जिस डेट को आपने चुनें उस डेट को आधार सेवा केंद्र चालु रहेगा या नहीं उसकी जानकारी आपको मिल जाएगा। आगे बढ़ने के next पर क्लिक करें।

Step-9 अब आपने जो भी details इस फॉर्म में भरी है वो आपके समाने दिखाई दे दिया जाएगा आप एक चेक कर की ये जो आपने जानकारी दी है वो सही है ना उसके बाद Submit पर क्लिक करेंगे उसके बाद OK पर क्लिक करें।

Step-10 आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको 50 की चार्ज देना होगा इसके लिए Select Payment Mode पर करने के बाद PayU पर क्लिक करते ही आपके समाने Payment Mode आ जाते है। आप जिस मोड़ से payment करना चाहते है उसे select करे उसके बाद make payment पर क्लिक करें।

Step-11 Payment करते ही आपके सामने एक PDF download हो जाता है यहां तक की हमारे mobile पर भी एक massage आते है जिसमे हमने जिस भी डेट में appointment book किया है।

अब आपको जिस जगह का आधार सेवा केंद्र को चुना है आप सभी को वहां पर जाना है और अपनी appointment id आधार सेवा केंद्र देना है उसके बाद कुछ ही मिनट में आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर दिए जायेंगे।

Read more articles on jio institute.