आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे निकाले या डाउनलोड करे…
पैन कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, यह दस्तावेज केंद्र सरकार के आयकर विभाग द्वारा भारत के सभी नागरिकों के लिए जारी किया जाता है, पैन कार्ड के माध्यम से आप किसी भी बैंक में अपना बचत खाता या चालू खाता खुलवा सकते हैं जिसके बाद आप अपने बिजनेस के लिए वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं और पैन कार्ड के माध्यम से इनकम टैक्स फाइल कर सकते हैं।
सरकार ने अब बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए PAN कार्ड अनिवार्य कर दिया है। इसी तरह से डीमैट अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए भी PAN Card अनिवार्य है। GST रजिस्ट्रेशन कराने, महंगी ज्वैलरी और महंगे प्रॉपर्टी सौदों में भी PAN कार्ड के डिटेल्स लगते हैं।
इस काम को आसानी से पूरा करने के लिए, सरकार ने अब 10 मिनट के अंदर पैन कार्ड जारी करने की सुविधा चालू की है। सिर्फ आधार कार्ड और NSDL Website की मदद से आप ये काम खुद भी कर सकते हैं। बैंक या अन्य किसी काम के लिए, जहां जरूरत हो, वहां इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे निकाले :
- आधार कार्ड से पैन कार्ड निकालने के लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाईट incometax.gov.in को ओपन करने के बाद नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करना है।
- Income Tax की वेबसाईट ओपन करने के बाद आपको Quick Links के नीचे ही आपको Instant E-PAN के ऊपर क्लिक करना है।
- अब आपको आधार कार्ड नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए Check Status / Download PAN के ऑप्शन के नीचे ही Continue पर क्लिक करना है।
- आपके सामने अब आपके आधार कार्ड नंबर डालने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको अपने Aadhaar Card नंबर डालना है। Aadhar card number डालने के बाद Continue पर क्लिक करे।
- जैसे ही आप Continue के बटन पर क्लिक करेंगे ओटीपी भरने का ऑप्शन आ जाएगा। आपके आधार कार्ड मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। आपको ओटीपी को भरने के बाद Continue के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Successful allotment of e-PAN और Request for new e-PAN allotment Submitted के सामने Green Tick आ जाएगी। और पास ही View E-PAN और Download E-PAN का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए Download E-PAN के ऊपर क्लिक करना है।
- पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप जैसे ही Download E-PAN के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने पैन कार्ड आ जाएगा। आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके पैन कार्ड पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड कर सकते है।
इस तरह से आप इनकम टैक्स की वेबसाईट पर जाने के बाद आप अपने आधार कार्ड के नंबर डालने के बाद पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।
NSDL Website में आधार कार्ड से Pan Card कैसे निकाले :
वर्तमान के समय में अधिकतर लोग पैन कार्ड बनवाने के लिए एनएसडीएल की वेबसाइट का ही इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि इस वेबसाइट के जरिए पैन कार्ड बनवाना काफी आसान है। अगर आपने एनएसडीएल की वेबसाइट के जरिए पैन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया था, तो आप आसानी से इस वेबसाइट के जरिए ई पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे आपको एनएसडीएल वेबसाइट के द्वारा आधार कार्ड से पैन कार्ड निकालने का तरीका बताया गया है।
• सबसे पहले NSDL की वेबसाइट पर जाना है। यहाँ क्लिक करे।
• अब Acknowledgement या Pan का सिलेक्शन करना है और उसके नीचे दी गई जानकारियों को आप को भरना है।
• अब Declaration बॉक्स दिखाई दे रहा है, उसे आपको टिक मार्क कर देना है।
• इसके बाद Captcha Code वाले बॉक्स में कैप्चा डालकर Submit पर क्लिक करना है।
• अब आपको Otp वाले बॉक्स में Otp डालना है।
• अब आपको जो Validate के बटन पर क्लिक करना है।
• अब आपकी स्क्रीन पर Download Pdf पर क्लिक करना है।
• इतनी प्रोसेस पूरी करने के बाद पैन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना aadhar card se pan card kaise banaye जिसमे हमने आपको बताया की आप किस प्रकार घर बैठे आधार कार्ड से पैन कार्ड बना सकते हैं।
और मात्र 10 दिनों में आप का पैन कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा। अगर आपको तुरंत चाहिए तो आप निकलवा भी सकते हैं 1 दिन में।