घर बैठे समग्र आईडी ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें….
आप सभी को पता ही होगा की मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत शुरू हुई सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपके परिवार के पास समग्र आईडी का होना जरूरी है और उस आईडी के अंतर्गत योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाले सदस्य का नाम है तब ही वो मध्य प्रदेश की योजना का लाभ उठा सकता है।
यदि आपके परिवार की समग्र आईडी बनी हुई है और वो कहीं खो गई है तो आप आधार कार्ड से भी समग्र आईडी देख या डाउनलोड कर सकते है। आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे देखें या कैसे डाउनलोड करें इसकी सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। आप नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करके आसनी से आधार कार्ड से परिवार समग्र आईडी को डाउनलोड या देख सकते है।
समग्र आईडी क्या है ?
समग्र आईडी (Samagra Id) मध्यप्रदेश में निवास करने वाले समस्त समाज जन जो कमजोर, निर्धन वर्ग, वृद्ध श्रमिक, संवर्ग निशक्त जनों, के साथ-साथ कन्या, विधवा, महिलाओं और आश्रित बच्चे बीमार सदस्य की संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाई हुई एक आईडी है।
समग्र आईडी बनाने का उद्देश्य
SAMAGRA ID बनाने के पीछे मध्य प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि अपने नागरिकों को सीधे राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना का लाभ पहुंचाना. समग्र आईडी के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार अपने नागरिकों का डेटा इकठ्ठा करती है, और जो भी योजनायें निकलती है उसका सीधा लाभ पात्र नागरिकों तक पहुंचाती है. समग्र आईडी की मदद से लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कोई आवेदन करने की जरुरत नहीं पड़ती है.
ऑनलाइन आधार कार्ड नंबर से परिवार समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करें?
आधार कार्ड नंबर से परिवार समग्र आईडी को देखन या डाउनलोड करना चाहते है तो आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के देख या डाउनलोड कर सकते है। इसकी सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई, नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से आधार कार्ड से समग्र आईडी को डाउनलोड या देख सकते है–
- सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें के ऑप्शन पर क्लिक करके, उस सेक्शन में जाना होगा।
- सेक्शन में जाने के बाद e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको आधार नंबर द्वारा खोजें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपसे पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी। जैसे की –
• आधार नंबर
• आयु सीमा
• नाम के पहले 2 अक्षर
• कैप्चा कोड को डालें
- ये सभी जानकारी भरने के बाद आपको देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपकी कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर परिवार समग्र आईडी खुलकर के आ जायेगी।
- आपको उस परिवार समग्र आईडी को सेव कर लेना है या डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकलवा लेना है।
- इस प्रकार आसनी से घर बैठे आधार कार्ड नंबर से परिवार समग्र आईडी को डाउनलोड या देख सकते है।
समग्र आईडी के फायदे :
जिन लोगों के पास समग्र आईडी होगी वह सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगें.
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए कौन योग्य है और कौन नहीं, इसकी जानकारी सरकार के पास मौजूद रहती है.
सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे उन नागरिकों तक पहुँचाया जायेगा जो इसके असल हकदार हैं.
जिनके पास समग्र आईडी होगी उन्हें सरकार की किसी भी योजना के लिए आवेदन नहीं करना पड़ेगा. पात्र नागरिकों को स्वतः ही योजना का लाभ मिल जायेगा.
समग्र आईडी के द्वारा राज्य में चल रही योजनाओं में पारदर्शिता आयेगी, और इसका लाभ केवल जरूरतमंद लोगों को ही मिल सकेगा.