आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कौन से दस्तावेज की जरुरत होगी, इस कार्ड से गरीब लोगो को कितना लाभ होगा…

आयुष्मान कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन कैसे बना सकते है…..

आयुष्मान भारत योजना जिसे कि वर्तमान में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है। भारत सरकार के द्वारा शुरू की गयी एक देशव्यापी हेल्थ बेनीफिट योजना है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का हेल्थ बेनेफिट मिलता है. इसे अलग-अलग राज्य सरकारों ने भी अपने यहां लागू कर लिया है. इस योजना का लाभ (Ayushman Bharat Yojana Health Card) लेने के लिए एक कार्ड बनवाना पड़ता है. इसका नाम आयुष्मान कार्ड है और हर कार्ड धारक को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता है. ये कार्ड बनाने के लिए व्यक्ति की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो यहां जानिए इस कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

भारत सरकार का यह लक्ष्य है की, देश के आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित नागरिकों को इलाज हेतु निजी और सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ सुविधाएं प्रदान की जाए।

आयुष्मान बनाने के लिए उपयोगी दस्तावेज :

आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड

राशन कार्ड

आवेदक का मोबाइल नंबर

आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये :

• सबसे पहले आपको अपने आस-पास की पब्लिक सर्विस सेंटर में जाना है।

• जहाँ आपको केंद्र के अधिकारी आपका नाम लिस्ट में चेक करेंगे।

• यदि आपका नाम आयुष्मान योजना लाभार्थी लिस्ट में दर्ज होगा तभी आपको गोल्डन कार्ड मिलेगा ।

• आपको अपने सभी इम्पोर्टेन्ट डॉक्युमेंट्स जैसे, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, राशन कार्ड फोटो कॉपी, पास पोर्ट साइज फोटो आदि सभी को केंद्र के अधिकारी के पास जमा कर देना है।

• जिसके बाद जन सेवा सेंटर अधिकारी द्वारा आपका रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।

• रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात आपको अधिकारी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्रदान करेंगे।

• रजिस्ट्रेशन करने के 15 दिन के अंदर आपका आयुष्मान गोल्डन कार्ड आप तक पहुँच जायेगा।

आपको बता दे की आप नजदीकी रजिस्टर्ड हॉस्पिटल्स में जाकर भी अपना आरोग्य कार्ड बनवा सकते है। इसके लिए आपको अपने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स साथ लेकर जाना है। अब अस्पताल कर्मचारी आपका नाम आरोग्य सूची में चेक करेगा। अगर आपका नाम लिस्ट में होगा तो आपको आयुष्मान गोल्डन कार्ड दे दिया जायेगा।

आयुष्मान कार्ड को मोबाइल में ऑनलाइन कैसे बनाये :

• NHA (National Health Authority) की आधिकारिक वेबसाइट को अपने मोबाइल में ओपन कर लीजिये।

• इसके बाद मोबाइल के स्क्रीन पर Register की लिंक ओपन होगी इस पर क्लिक करें।

• लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration फॉर्म ओपन हो जायेगा, फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को अच्छे से भरे।

• जब आप फॉर्म को पूरी तरह से भर लें तो आपको उसके बाद फॉर्म में दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करना है।

• फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको KYC करना होगा। केवाईसी करने के लिये Do Your KYC लिंक पर क्लिक करें।

• अगले पेज पर अपने मोबाईल नंबर से साईन इन करें और ओटीपी वेरिफिकेशन करने की प्रोसेस को पूर्ण करे।

• KYC पूर्ण होने के बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एक बार जब आपकी KYC की प्रक्रिया पूर्ण हो जाए तो आपको नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की website पर जाकर Download Card के लिंक पर क्लिक करना है।

दोस्तों इस तरह से उपरोक्त बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके आप सभी लोग आयुष्मान कार्ड घर बैठे बना सकते है।