Airtel Sim में बैलेंस कैसे चेक करे, जानिए आसान तरीके…

Airtel Sim में बैलेंस चेक करने के 3 आसान तरीके, कैसे करे बेलैंस चेक…

अगर आप एक एयरटेल उपयोगकर्ता है और अपने Airtel सिम का बेलेन्स चेक करना है, और आपको बैलेंस कैसे चेक करे वो पता नहीं है तो आप बिलकुल भी गभराये नहीं। हम आपको आज Airtel sim card में बैलेंस कैसे चेक करते है इसकी जानकारी देनेवाले है। आप इस तरीके से Airtel sim का नेट बैलेंस और एयरटेल का SMS बैलेंस भी चेक कर सकते है।

airtel हमारे भारत देश में Jio के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। Jio के आने से पहले भारत देश में सबसे ज्यादा यूजर एयरटेल कंपनी के थे, लेकिन अभी तक एयरटेल अपने अच्छे ऑफर और बेस्ट नेटवर्क प्रोवाइडर होने के कारन लोगो के दिलो में बसा हुआ है।

लेकिन अब एयरटेल में लोग Unlimited Pack के साथ रिचार्ज भी करवाते है। जब उनके मन में यह सवाल आता है की मेरा रिचार्ज कब तक ख़तम होगा या मैंने अपने प्लान में से आज कितना डेटा और SMS का इस्तेमाल किया है और कितना बचा हुआ है।

ये सब चेक करना है लेकिन कैसे चेक करे यही नहीं पता है तो लोग परेशान हो जाते है। लेकिन आप बिलकुल भी परेशान नहीं हुए, क्युकी हम आप लोगो को आज एयरटेल में बैलेंस कैसे चेक करे इस समस्या का हल बताने वाले है।

Airtel Sim का बैलेंस 3 तरीको से चेक होता है :

  1. USSD कोड
  2. Airtel SMS
  3. Airtel Thanks App

USSD Code से कैसे चेक करे बैलेंस :

आप लोग USSD Code की मदद से भी एयरटेल के प्लान की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है, इसके लिए Service प्रोवाइडर द्वारा हमें अलग-अलग Code दिए जाते है। जैसे Airtel का Main बैलेंस या Talktime Plan की जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने Airtel नंबर से *123# डायल करें।

जैसे 2G डाटा बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में 12310# डायल करना पड़ेगा और फिर आपको कॉल करना है कुछ ही सेकंड में आपके सामने एक मैसेज आ जाएगा जिसमें आपको आपके 2G डाटा बैलेंस का पूरा विवरण दिखाया जाएगा।

वहीं यदि आप एयरटेल 3G नेट बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 12311# डायल करना होगा। यह नंबर डायल करते ही आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक मैसेज आ जायेगा। उस मैसेज में बैलेंस की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी। Airtel 4G Net Balance चेक करने के लिए भी आपको यही नंबर को डायल करना पड़ेगा। आपको Airtel 4G Net Balance की सभी जानकारी मिल जाएगी।

SMS से बैलेंस चेक कैसे करे :

दोस्तों अगर आप अपनेएयरटेल का Balance और Validity को SMS के द्वारा जांचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने Airtel Number से 121 पर एक मैसेज भेजना पड़ेगा उसके बाद आपके नंबर पर एक Message आएगा उसमें आपके Current Plan की सारी जानकारी दिखाई देगी। इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।

सबसे पहले अपने मोबाइल में SMS App को ओपन करें।

इसके बाद BAL टाइप करें और 121 पर Send कर दें।

अब आपके पास एक मैसेज आएगा, जिसमें Balance or Validity वाला ऑप्शन आएगा वह पर नंबर फिर से Send करें।

इसके बाद आपके प्लान की सारी जानकारी देखने को मिल जाएगी।

Airtel Thanks App के तहत कैसे करे बैलेंस चेक :

इस एप्लीकेशन के जरिए आप एयरटेल का डाटा आसानी से चेक कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि इसका इस्तेमाल केवल वही लोग कर सकते हैं जिनके पास स्मार्टफोन है। एयरटेल थैंक्स एप से एयरटेल का डेटा चेक करने की प्रक्रिया के स्टेप को निचे बताये गए है।

  1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में मौजूद प्ले स्टोर पर जाना पड़ेगा वहां पर सर्च बॉक्स में आपको Airtel Thanks App को सर्च करना होगा।
  2. सर्च करते ही आपके सामने एयरटेल थैंक्स का एप्लीकेशन का लोगो आ जाएगा। आपको उसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है।
  3. अब इस एप्लीकेशन को ओपन करें जहां पर आपको आपका एयरटेल नंबर दर्ज करना होगा।
  4. दर्ज किए गए नंबर पर एक ओटीपी आएगी जिसके जरिए आप वेरीफाई करवा सकते हैं।
  5. वेरीफाई होने के बाद आप इस एप्लीकेशन के होम पेज पर आ जाएंगे जहां पर आपको डाटा बैलेंस देखने का विकल्प मिल जाता है।

इन तीन तरीकों के जरिए आप बहुत ही आसानी से एयरटेल डाटा बैलेंस को चेक कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण रही होगी। इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी मिले।