Conference Call में कितने लोग बात कर सकते है, जानिए पूरी बात
दोस्तों Conference Call क्या हैं, इसके बारे में तो आपने भी जरूर कहीं न कहीं सुना ही होगा। लेकिन क्या आपको पता हैं Conference Call कैसे करें। वैसे भी आज के समय में Conference Call का ट्रेंड चल रहा हैं। हर कोई चाहता है की वो अपने दोस्तों के साथ ग्रुप कॉल करके बात करें।
Conference Call की सुविधा हमारी टेलीकॉम प्रोवाइडर कंपनी से मिलती है। लेकिन कुछ लोगो को इसके बारे में ज्यादा कुछ पता ही नहीं है। अगर आपको भी कांफ्रेंस कॉल के बारे में कुछ भी पता नहीं है तो हम आपको कांफ्रेंस कॉल की सभी जानकारी इस आर्टिकल में बताएंगे।
जिससे आप अपने मोबाइल से एक ही कॉल पर सभी दोस्तों से एक साथ बात कर सकते है।
Conference Call क्या होता है।
दोस्तों जब एक ही कॉल पर दो से ज्यादा लोग एक साथ और एक ही समय में बात करते है तो उसे conference कॉल बोलते है। इसको आप ग्रुप कॉल भी बोल सकते है। इसमें कोई भी व्यक्ति अपनी बात कह भी सकता है और सुन भी सकता है।
Conference Call कैसे करे :
- कांफ्रेंस कॉल करने के लिए हमारे पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए। इसके आलावा जिस मोबाइल से आप कांफ्रेंस कॉल करना चाहते है इस स्मार्टफोन में रिचार्ज होना चाहिए।
- Conference Call करने के लिए सबसे पहले अपने Group के किसी भी एक व्यक्ति को कॉल करें और उसके Call रिसीव करने तक इंतजार करें।
- इसके बाद जब वह व्यक्ति कॉल रिसीव कर लें तो Add Call के बटन पर क्लिक करें। अब आपकी कॉल हिस्ट्री ओपन हो जाएगी, यहाँ से आप अपनी Contact लिस्ट में भी जा सकते हैं।
- अब आप अपने Group में जिसे भी जोड़ना चाहते हैं उसे कॉल करें। ऐसा करने पर पहले व्यक्ति की कॉल आटोमेटिक होल्ड हो जाएगी।
- जब दूसरा व्यक्ति Call उठा लें, इसके बाद Merge Calls के ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर Call Merge हो जाएगी और तीनो लोग आपस में बात कर सकते है।
- अगर आप Conference Call में और भी लोगों को जोड़ना चाहते हैं, तो फिर से Add Call करें इसके बाद उस व्यक्ति को कॉल करें और Merge Calls करें। इससे वो भी आपके साथ बात कर पाएगा। अब आपको समझ में आ गया होगा की Conference Call कैसे करें।
कांफ्रेंस कॉल mange कैसे करे :
I. यदि आप अपनी Conference Call में मेंबर जोड़ने के बाद किसी मेंबर को कांफ्रेंस कॉल से हटाना चाहते हैं तो आपको डायरेक्ट कॉल को कट नहीं करना हैं।
II. यदि आप ऐसा करते हैं तो सभी कॉल एक साथ बंद हो जाएगी। ग्रुप से सिर्फ एक या दो मेंबर को हटाने के लिए आपको एक प्रोसेस करनी होगी।
III. Call Merge होने के बाद आपको स्क्रीन पर Call पर कितने लोग उनकी संख्या और Manage का बटन दिखाई देगा। यहाँ आप Manage के बटन पर क्लिक करें।
IV. इसके बाद आपको सारे Connected Member के नाम और नंबर अलग-अलग दिखाई देंगे। इनमे से आप जिस भी कॉल को Disconnect करना चाहते हैं। उसके सामने वाले End Call (Red Button) पर क्लिक करें।
V. इतना करते ही वह व्यक्ति आपके Group Call से बाहर हो जायेगा। इसके बाद Done पर क्लिक करके आप फिर से Main स्क्रीन पर आ सकते हैं।