दो महीने बाद छत्तीसगढ़, राजस्थान, और MP में किसकी बन रही सरकार? जनता द्वारा किया गया इस सर्वे का आलोचनात्मक विश्लेषण
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां रणनीति बनाई जा रही है. वहीं आम चुनाव से पहले देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव किया जाना है, जिसका कार्यकाल दिसंबर और जनवरी में खत्म होने वाले है. इन पांचों राज्यों में छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश हिंदी भाषाई राज्य है और आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टि कोण से भी काफी महत्वपूर्ण है.
फिलहाल छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सत्ता है. इन राज्यों में अगले दो महीनों में होने वाले चुनाव को लेकर जमकर रैलियां निकाली जा रही है. इस बीच किए गए एक सर्वे में बताया गया कि यहां किसकी सरकार बनने की संभावना है. किसकी सत्ता में वापसी होगी और किसे निराश होना पड़ेगा?
बता दें कि ये सर्वे IANS एजेंसी Polstrat ने किया है, जिसे 1 सितंबर से 13 सितंबर के बीच किया गया है. सर्वे के आंकड़ो की मानें तो साल के अंत में होने वाले इन तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन होता नहीं दिख रहा है. हालांकि, राज्यों में पार्टियों के सीट में उतार चढ़ाव होने की पूरी संभावना सामने आई है. इन तीनों राज्यों में से राजस्थान में विधानसभा के कुल 200 सीटें है, छत्तीसगढ़ में 90 सीटें और मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें है. आईये राज्यवार देखते हैं किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है.
राजस्थान में वर्तमान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. जिसने 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 200 सीटों में 100 सीटें जीती थी और केवल एक सीट से बहुमत से पीछे रह गई थी. हालांकि चुनाव बाद बीएसपी से गठबंधन कर सरकार बनाने में सफल हुई. जबकि बीजेपी को 73 सीटें और बीएसपी को 6 सीटें मिली थी.
वहीं, इस सर्वे की बात करें तो यहां कांग्रेस फिर से सत्ता में वापसी कर सकती है. सर्वे के मुताबिक, 2023 के चुनाव में कांग्रेस को 97 से 105 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि राज्य की प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी को पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 16 से 26 सीटों का फायदा होने का अनुमान है. सर्वे में बीजेपी को 89 से 97 सीटें और बीएसपी को 0 से 4 सीटें मिली है.
एमपी के 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हुई थी और 15 सालों में पहली बार किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल पाया था. हालांकि, सबसे ज्यादा सीट होने का कारण कांग्रेस को सत्ता मिली लेकिन एक साल बाद हुए उलटफेर ने बीजेपी को फिर से सत्ता में वापसी करा दी.230 विधानसभा सीटों वाली मध्य प्रदेश में 2018 चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटें और बीजेपी को 109 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी को 2 सीट मिली थी.
सर्वे के आंकड़े देखें तो मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती दिखाई दे रही है. सर्वे में बीजेपी को 116 से 124 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं, कांग्रेस को 100 से 108 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. बीजेपी को राज्य में 42 फीसदी और कांग्रेस को 40 प्रतिशत तक वोट शेयर मिलने की बात सामने आई है.
छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में 15 सालों के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ था. इतने सालों तक विपक्ष में बैठने के बाद कांग्रेस को प्रचंड जीत मिली थी. कांग्रेस को उस चुनाव में कुल 90 विधानसभा सीटों में से 68 सीटें मिली थी. जबकि बीजेपी 49 सीटों से 15 सीटों पर आ गिरी थी और यहां भी बीएसपी की गठबंधन को 5 सीटों पर जीत मिली.
अब इस साल के चुनाव से पहले आए इस सर्वे के मुताबिक , राज्य में कांग्रेस को अच्छी बढ़त मिलने का अनुमान है पार्टी को 62 सीटें मिलते दिखाया गया है. बीजेपी को 12 सीटों का फायदा हो सकता है, सर्वे में पार्टी को 27 सीटें मिली है. जबकि राज्य में कांग्रेस को कांग्रेस 44 फीसदी और बीजेपी को 38 प्रतिशत वोट शेयर रहने का अनुमान है. छत्तीसगढ़ में हुए सर्वे का सैंपल साइज 3672 है.