PM मोदी के जन्मदिन पर आयुष्मान भव: कैंपेन की घोषणा, 35 करोड़ लोगों के लिए खुशखबरी!

PM मोदी के जन्मदिन पर धमाल मचाने वाला आयुष्मान भव: कैंपेन, 35 करोड़ लोगों के लिए बड़ा आलोचनात्मक एलान!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को मौके पर देशभर में स्वास्थ व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आयुष्मान भवः कैंपेन चलाया जाएगा. इस योजना से 35 करोड़ लोगों को डायरेक्ट लाभ मिलेगा.

PM मोदी कल 17 सितंबर को अपना 73वां जन्मदिन मनायेंगे. ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर भारत के करोड़ों लोगों को स्वास्थ लाभ होगा. दरअसल, 17 सितंबर को आयुष्मान भव: कैंपेन चलाया जाएगा. इस अभियान के जरिए आम लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरुक किया जाएगा और सरकारी योजनाओं के बारे में रूबरू कराया जाएगा. सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय के इस कैंपेन से 35 करोड़ लोगों तक ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ पहुंचेगा.

5 लाख तक का मिलेगा मुफ्त इलाज

स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा-‘इस साल प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से हम आयुष्मान भव: कार्यक्रम चलाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी मानवता की सेवा के लिए सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में मशहूर हैं.’ जब मांडविया से पूछा गया कि 17 सितंबर को ही अभियान की शुरुआत क्यों की जा रही है तो उन्होंने कहा-पीएम मोदी ने 60 करोड़ देशवासियों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की गारंटी दी. आयुष्मान भारत योजना के तहत उन्होंने महिलाओं, पीड़ित और शोषित समाज के लिए काम किया. इसलिए हमने आयुष्मा

लाखों लोगों को मिलेगा डायरेक्ट लाभ

बता दे कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना एक फ्लैगशिप स्कीम है. इसे नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा लागू किया जाता है. इसके जरिए 5 लाख रुपये तक के उपचार की सुविधा दी जाती है. इस स्कीम को मोदी सरकार की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक माना जाता है जिससे करोड़ों की संख्या में लोगों को सीधे लाभ पहुंचा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-इस अभियान के तहत हम स्वास्थ्य सेवाओं को प्रमोट करेंगे. साथ ही लोगों के बीच स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे. जिससे भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच सकें.

क्या है आयुष्मान भव अभियान?

आयुष्मान भव अभियान का मकसद सिर्फ आयुष्मान भारत योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाना नहीं है. बल्कि स्वास्थ्य मंत्रालय की सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना भी है. इसके तीन आधार तय किए गए हैं:

आयुष्मान मेले:देश भर के लाखों हेल्थ और वेलनेस सेंटरों पर आयुष्मान मेले का आयोजन किया जाएगा. इन मेलों में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सेवाएं प्रदान की जाएंगी.

आयुष्मान कार्ड बांटने की प्रक्रिया में तेजी:आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड दिए जाते हैं. इस अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बांटने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी.

आयुष्मान सभाएं:गांवों और वार्डों में आयुष्मान सभाएं आयोजित की जाएंगी. इन सभाओं में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाई जाएगी.