SBI में है खाता तो इन 3 तरीकों से चेक करें स्टेटमेंट, घर बैठे निपटेगा काम..

SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ऑनलाइन..

अगर आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है, और आप अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए अब आपको बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं होगी | आप घर बैठे ही ऑनलाइन इंटरनेट के जरिये बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है | इससे पहले आपको अपने खाते का विवरण लेने के लिए बैंक शाखा जाना पड़ता था, किन्तु अब इसे कही भी रहकर किसी भी समय प्राप्त किया जा सकता है |

यदि अभी तक आपको ऑनलाइन एसबीआई – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में बैंक स्टेटमेंट निकालना नहीं आता है, तो इस लेख में आपको SBI Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले तथा एसबीआई स्टेटमेंट मोबाइल पर कैसे देखे इसका तरीका बताया जा रहा है |

बैंक स्टेटमेंट क्या होता है (Bank Statement)

जब भी हम अपने बैंक खाते से किसी तरह का लेन-देन करते है, तो उसका सम्पूर्ण विवरण बैंक के पास एकत्रित होता रहता है, जिसे Bank Statement कहते है | बैंक स्टेट की जरूरत किसी व्यक्ति को तब पड़ती है, जब वह किसी तरह का बैंक लोन, टू व्हीलर लोन या फोर व्हीलर के लिए फाइनेंस करवा रहा होता है | इसके अलावा हमें अपने खाते से किए गए ट्रांसेक्शन की जानकारी प्राप्त करने के लिए भी बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होती है |

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में बैंक स्टेटमेंट निकलने के तरीके (SBI Bank Statement)

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में आप ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए 3 प्रमुख तरीको को अपना सकते है, जो इस प्रकार है :-

  1. YONO SBI App द्वारा बैंक स्टेटमेंट निकाले |
  2. इंटरनेट बैंकिंग द्वारा बैंक स्टेटमेंट निकाले |
  3. YONO Lite App द्वारा बैंक स्टेटमेंट निकाले|

योनो एसबीआई ऐप से बैंक स्टेटमेंट निकालने का तरीका

योनो एसबीआई ऐप के माध्यम से आप बैंक की कई सुविधाओं का लाभ ले सकते है, यह स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का आधिकारिक ऐप है | जिसकी सहायता से आप चेक बुक, एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के साथ-साथ एक खाते से दूसरे खाते में पैसो का लेन-देन कर सकते है | इसके अलावा बैंक स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते है, जिसका तरीका आपको यहाँ पर बताया जा रहा है |

  1. योनो ऐप से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर में जाकर YONO SBI ऐप को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर ले |
  2. इसके बाद ऐप को ओपन कर User Name और पासवर्ड दर्ज कर के Registration कर ले |
  3. रजिस्ट्रेशन के पश्चात् आपको MPIN या User ID से लॉगिन करना होता है |
  4. लॉगिन करने के बाद अकॉउंट पर क्लिक करे |
  5. आपके सामने आपका खाता संख्या और बैंक बैलेंस आ जाएगा |
  6. इसके बाद आप अपने अकॉउंट नंबर पर क्लिक करे |
  7. अकॉउंट नंबर पर क्लिक करने के पश्चात् आपको Transactions वाले टैब में ईमेल और बैंक पासबुक का आइकॉन दिखाई देगा |
  8. यहाँ पर यदि आप अपने स्टेटमेंट को ईमेल पर प्राप्त करना चाहते है, तो ईमेल पर क्लिक करे, यदि PDF File के रूप में मोबाइल फ़ोन में बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है, तो पासबुक वाले लिंक पर क्लिक करे |
  9. लिंक पर क्लिक करते ही आपके खाते का स्टेटमेंट PDF फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा, जिसे आप अपने मोबाइल में देख सकते है |

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक स्टेटमेंट इंटरनेट बैंकिंग द्वारा

• इंटरनेट बैंकिंग से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlinesbi.com/ पर जाए |

• वेबसाइट के Home Page पर आपको Continue To Login पर जाना होता है |

• यहाँ पर आप अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड फिल करे और Login कर ले |

• ऑनलाइन स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए Account Summary के टैब में Account Statement पर क्लिक करे ।

• यहाँ पर आप By Date, By Month या Last 6 Month में से किसी एक का चुनाव कर ले | यदि आप किसी तारीख से तारीख तक का स्टेटमेंट लेना चाहते है, तो आप Start Date और End Date भरे |

• यहाँ पर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमे पहला ऑप्शन स्टेटमेंट को View देखने का होगा और दूसरा ऑप्शन Download In MS Excel Format तथा तीसरा विकल्प Download In PDF Format का होगा | इसमें से आप अपनी जरूरत वाले विकल्प को चुने और Go पर क्लिक करे |

• Go पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल फ़ोन में एसबीआई का बैंक स्टेटमेंट PDF में डाउनलोड हो जायेगा |

योनो एसबीआई लाइट ऐप से बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करे

  1. योनो लाइट ऐप से बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Yono Lite App डाउनलोड करना होता है |
  2. इसके बाद Yono SBI Lite App को इनस्टॉल कर ओपन कर ले |
  3. अब यहाँ पर आप Username और Password डालकर Login कर ले |
  4. इसके बाद MY Account के विकल्प पर जाए और View/Download Statement के ऑप्शन को चुने |
  5. इसके बाद आप जितने समय का स्टेटमेंट चाहते है, उस तारीख को सिलेक्ट करे |
  6. इस तरह से आपका Yono SBI Lite App से बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड हो जायेगा |