VI सिम में ऑलओवर Data पैक कैसे चेक करे, देखे पूरी प्रोसेस….

VI Sim में ऑनलाइन डेटा पैक कैसे चेक करे….

दोस्तों किया आप भी VI का सिम यूज करते है। और आपको अपने VI के सिम में डेटा बैलेंस चेक करना है। लेकिन आपको डेटा पैक चेक करना नहीं आता तो आप बिलकुल गभराये मत। हम आपके लिए डेटा पैक को चेक करने लिए कुछ टिप्स ले कर आये है। जानिए उस टिप्स के बारे में सब डिटेल्स।

दोस्तों आज के समय में बच्चे से लेकर बूढ़े सभी लोग मोबाइल का उसे करते है। ऐसे समय में हमारा डाटा पैक कब ख़तम हो जाये पता ही नहीं चलता।

हम सभी ने देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनीस वोडाफोन और आईडिया का नाम तो सुना ही है। पिछले कुछ सालो पहले ये दोनों कंपनी अलग अलग हुआ करती थी। अब ये दोनों कंपनी ने साथ रह कर काम करने का फेशला कर लिया है। अब ये दोनों कंपनी VI के नाम से जानी जाती है। हम सभी ये कंपनी के सिम यूज करते है।

USSD CODE से डेटा पैक कैसे चेक करे :

VI सिम में आप डेटा पैक USSD CODE से भी चेक कर सकते है। आप चाहे स्मार्ट फ़ोन चेक करे या कीपेड वाले फ़ोन में डेटा पैक करना चाहते है, आप दोनों ही फ़ोन में ये कोड से डेटा चेक कर सकते है। इस में कोई भी प्रकार का नेट यूज नहीं होगा।

डायरेक्ट कॉल करके vi में डेटा पैक चेक करे :

आपको अपने फ़ोन को खोल कर कीपैड में जा कर एक नंबर लिखना है। 99921# यह नंबर को लिख कर आपको डाइल करना है। ऐसे करते है आपको अपना डेटा पैक कितना है और आपने कितना यूज किया है वो पता चल जायेगा।

डाटा पैक के साथ मैं बैलेंस कैसे चेक करे :

अगर आपको डेटा के साथ साथ अपना मैं बॅलन्स चेक करना है तो आपको डायलर पैड में जा कर एक यूएससडी कोड को टाइप करना है। *121# डायल करे। इतना काम करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन देखे देंगे। वह पर जाके आपको main balance का ऑप्शन दिखेगा वह क्लिक करना है आपके सामने आपका main balance दिखाए देगा।

4G डेटा पैक कैसे करे चेक :

दोस्तों आपको 4G डेटा पैक चेक करना है तो आपको डायलर पेड़ में जा कर 9992*2# यूएससडी कोड को डायल करना है आपके सामने आपके सिम vi का डेटा बैलेंस आ जायेगा।

VI सिम का डेटा पैक VI app से कैसे चेक करे :

VI सिम का डेटा पैक आपको ऑनलाइन ऐप से चेक करना है तो आपको पहले VI ऐप इंस्टॉल करनी होगी।

डॉउनलोड होने के बाद जरुरी परमिशन दे दे।

इसके बाद आपके स्क्रीन पैन एक लॉगिन स्क्रीन आ जाएगी। वह पर आपको आपने वोडाफोन का नंबर लॉगिन करना है।

फ़ोन नंबर डालने के बाद आपके पास एक OTP आएगा। वो अपने आप वेरिफाई हो जायेगा। उसके बाद एक नयी स्क्रीन ओपन होगी।

नयी स्क्रीन खोलने के बाद आपको skip के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको ऐप को बंध करके अपने होम स्क्रीन पर आ जाना है वह पर आपको पैक डिटेल्स होगी।

veiw details पर क्लिक करने से आपके सिम की सभी डाटा पैक की जानकारी सामने आ जाएगी।

वेबसाइट www.myvi.in से डेटा पैक कैसे चेक करे :

अपने मोबाइल फ़ोन में vi की एक वेबसाइट ओपन करे, www.myvi.in वेबसाइट को खोले।

वह पर साइन इन का ऑप्शन आएगा उसे चुने।

अब ओटीपी दर्ज करके वीआई मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपने खाते में लॉग इन करें।

एक बार लॉगिन करने के बाद आप अपने पैक का विवरण जैसे शेष डेटा और प्लान की वैधता देख पाएंगे।

पैक विवरण का चयन करने पर, आपको अपने वीआई नंबर का मुख्य बैलेंस, सक्रिय सेवाएं और अंतिम रिचार्ज तिथियां दिखाई देंगी।

Wattsapp से डेटा पैक कैसे चेक करे :

• संपर्क या डायलर ऐप खोलें और अपने संपर्कों में 9654297000 नंबर जोड़ें।

• अब व्हाट्सएप लॉन्च करें और नंबर पर हेलो या हाय भेजें।

• एक स्वचालित संदेश दिखाई देगा. ‘प्रीपेड’ या ‘पोस्टपेड’ विकल्प चुनें।

• अब ‘मेनू’ पर टैप करें और वहां आपको ‘बैलेंस’ का विकल्प दिखाई देगा। इसे चुनें.

• अब एक और मैसेज आएगा. 1 दर्ज करके और भेजकर ‘मेरा बैलेंस’ चुनें ।

• सबसे पहले, यह आपसे उस फ़ोन नंबर की पुष्टि करने के लिए कहेगा जिसके लिए आप रिचार्ज करना चाहते हैं।

• एक बार पुष्टि हो जाने पर, आपके फ़ोन नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी टाइप करें और पुष्टि करें।

• पुष्टि के बाद आपको अपने खाते की सारी जानकारी मिल जाएगी। बचे हुए डेटा पैक की मात्रा, कोई अतिरिक्त पैक विवरण, आपके प्लान की वैधता और सप्ताहांत डेटा रोलओवर विवरण।