ATM Card से पैसे कैसे निकाले…..
आज के समय में हर किसी के पास ATM card होता है, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जिसे एटीएम से पैसा कैसे निकले ये नहीं पता है. ऐसे में वो ATM से पैसे निकालने के लिए किसी जाने अनजाने व्यक्ति की मदद लेते है, जिससे वो कभी भी धोखाधड़ी का शिकार हो सकते है.
एटीएम कार्ड से पैसे निकालना बहुत ही आसान काम है, बस आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए, अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आप अपने बैंक में एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भर सकते हैं और एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
Debit Card हमारे Bank Account से जुड़ा रहता है। ATM card का इस्तेमाल सिर्फ पैसा निकलने में ही नहीं होता, बल्कि इसकी मदद से आप Recharge, Online Payment, Online Shopping, बिजली बिल इत्यादि सेवाओं के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आप के पास भी अपना खुद का ATM Card है और आप को नहीं पता है की ATM से पैसा कैसे निकालते है. तो आप बहुत ही आसानी से ATM से पैसा निकाल सकते है।
ATM क्या है :
ATM एक पैसा निकालने वाला मशीन है जिसका full form Automated teller machine होता है. एटीएम की मदद से आप कहीं भी और कभी भी अपना पैसा निकाल सकते है, फिर चाहे किसी भी बैंक का क्यूँ न हो. जहाँ शहरों में ये सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं, वहीँ ग्रामीण क्षेत्रों में ATM की सुविधा 10-12 घंटे ही उपलब्ध रहती है. ATM मशीन का आविष्कार सन 1967 में जॉन शेफर्ड बैरन ने किया था। भारत में ATM का इस्तेमाल सन 1887 में शुरू किया था।
ATM से पैसा कैसे निकाले :
- किसी भी एटीएम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको एटीएम कार्ड के साथ एटीएम मशीन पर जाना होता है।
- अब सबसे पहले एटीएम मशीन में जहां पर एटीएम कार्ड डालते हैं उसमें एटीएम कार्ड को डालना है ध्यान रहे की एटीएम कार्ड में जिस तरफ चिप लगी होती है उसे आगे की ओर चिप को ऊपर की तरफ रखकर डालना है।
- मशीन में एटीएम कार्ड डालने के बाद थोड़ा इंतजार करना है। और कार्ड को तब तक नहीं निकालना जब तक पैसे नहीं निकल जाते।
- अब आपके सामने स्क्रीन पर select your language का विकल्प आएगा जिसमें इंग्लिश और हिंदी दोनों में से किसी एक को आपको select करना है।
- अब स्क्रीन पर please enter your pin यानी कि अब आपको अपने 4 अंकों के एटीएम पिन को टाइप करना है।
- इसके बाद अब आपको स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको बैंकिंग (Banking) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब स्क्रीन पर please select transaction के नीचे बहुत सारे विकल्प में से आपको withdrawal पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अकाउंट टाइप का चयन करना है यानी कि आपका अकाउंट सेविंग है या करंट अकाउंट दोनों में से किसी एक का select करना है। यदि आपके सेविंग बैंक अकाउंट है तो उसे एक बार क्लिक करें और यदि करंट अकाउंट है तब करंट पर क्लिक करें।
- अब आपको एटीएम से जितने पैसे निकालने हैं । उतना अमाउंट लिखना है। और इसके बाद correct पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको थोड़ा इंतजार करना है। जैसे ही ट्रांजैक्शन प्रोसेस पूरा होगा आपके पैसे बाहर आ जाएंगे और आपको पैसे ले लेना है।
- एटीएम मशीन से पैसे निकलने के बाद अपने एटीएम कार्ड को मशीन से बाहर निकाल ले।
मोबाइल नंबर के द्वारा एटीएम से पैसा कैसे निकाले?
मोबाइल नंबर के द्वारा एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग और जिस बैंक का एटीएम कार्ड है उस बैंक का इंटरनेट बैंकिंग एप्प होना जरुरी हैं। तब ही आप पैसा निकाल सकते हैं।
यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसा निकालना चाहते है तो आप SBI YONO एप्प का प्रयोग कर सकते हैं।
एटीएम मशीन से पैसे निकालने की लिमिट कितनी होती हैं?
एटीएम मशीन से पैसे निकालने की लिमिट हर बैंक का अलग-अलग होता हैं। सामान्य रूप से अधिकतर हर बैंक के एटीएम में 10 हजार की ही निकासी की जा सकती हैं। लेकिन कुछ बैंकों ने अपने एटीएम पर 15 से 20 हजार रुपया की लिमिट तय की हैं।