क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के बेस्ट 3 तरीके…..
आज के समय में normally सभी लोग Credit card का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना काफी आसान है और यह काफी सुविधाजनक है जिसके कारण बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड के जरिए online shopping करते हैं क्योंकि इससे discount काफी मिलता है।
Credit card की मदद से किसी भी चीज को खरीदना आसान है और पैसे को सुरक्षित ढंग से रख सकते हैं। कई बार हम क्रेडिट कार्ड तो खरीद लेते हैं लेकिन हमें मालूम नहीं रहता कि क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं। आपको बता दें, अगर आपने पहले कभी Credit card नहीं बनाया है तो आपको बना लेना चाहिए।
लेकिन जब आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तब आपको इसका कुछ charges देना होगा तभी आप इसको अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के जरिए आप जितनी बार पैसे निकालोगे उस पैसे पर 2.5% charges लगेंगे।
Credit card को इस्तेमाल करने से पहले ऐसे बहुत सारे नियम एवं शर्ते हैं जिसको जाना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है। तो चलिए जानते हैं क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले इसके अलावा और भी बहुत सारे जानकारी क्रेडिट कार्ड के बारे में हम जानेंगे।
क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है।
जैसा कि मैंने कहा अधिकतर लोग credit card का इस्तेमाल online लेनदेन के लिए करते हैं लेकिन कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हमें पैसे की जरूरत पड़ जाती है और हमें argent cash निकालना होता हैं। जब हम कैश निकालते हैं तो हर एक transfer पर 1% से लेकर 3% तक tranfer charges लगता है।
अगर वही आप अपने credit card से पैसे Bank account में transfer करना चाहते हैं तो 2.5% charges लगेंगे या फिर इससे अधिक भी लग सकते हैं। अलग-अलग कंपनी के क्रेडिट कार्ड के money transfer charges अलग-अलग होते हैं। उदाहरण के लिए मान लीजिए आपको 1 लाख रुपए transfer करना है तो ऐसे में 2.5% charges के हिसाब से 97 हजार या 98 हजार ही मिलेंगे और बाकी के पैसे transfer charges में काटा जाएगा।
क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले 2023 में
आप क्रेडिट कार्ड से नीचे दिये गये जरियो से पैसे निकाल सकते हैं।
- PhonePe
- Paytm
- Magic Bricks
PhonePe के ज़रिए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकले :
आज के समय में यानी 2023 में 35 करोड़ से ज़्यादा फ़ोनेपे उपभोगता हैं और अधिकतर फ़ोनेपे उपभोगताओं के पास क्रेडिट कार्ड हैं। तो अगर आपके पास दोनों चीज हैं तो आप बड़ी आसानी से घर बैठे 5 मिनिट के अंदर क्रेडिट कार्ड से पैसे निकल सकते हैं। पैसे निकालने के लिए आपको कुछ नीचे दिये गये स्टेप फॉलो करना होगा।
PhonePe में Rentpay के ज़रिए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले
- सबसे पहले आपको अपने Phonepe ऐप खोलना होगा।
- फिर आपको recharge & Pay Bills ऑप्शन में जाकर Rent Payment ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको चार ऑप्शन दिखेंगे होम/शॉप रेंट,सोसाइटी मेंटेनेंस,ब्रोकर पेमेंट और प्रॉपर्टी डिपाजिट। इन चार ऑप्शन में से आपको पहला ऑप्शन होम/शॉप रेंट पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको रेंट अमाउंट डालना होगा जितना पैसे निकालने हैं।
- फिर नीचे कोई भी प्रॉपर्टी नाम डालना होगा, उदाहरण के लिए शर्मा हाउस। उसके बाद आपकी नीचे कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको लैंडलॉर्ड के नाम की जगह अपने भाई या दोस्त का नाम डाल सकते हैं जिसके खाते में क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालेंगे।
- फिर आप अपने दोस्त या भाई का बैंक अकाउंट नंबर या upi आईडी डाले जिसमे पैसे आयेंगे। फिर नीचे कंटिन्यू पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने जो जानकारी भारी हैं बो एक साथ दिख रही होगी, जैसे हाउस नाम, लैंडलॉर्ड नाम और उसकी upi आईडी।
- नीचे पे रेंट पर क्लिक करके अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरके आपको मामूली फ़ीस के साथ Pay पर क्लिक करके पेमेंट कर दे।
- पेमेंट सफल होते ही आपके दोस्त या भाई के खाते में तुरंत पैसे आ जाते हैं।
पेटीएम के ज़रिए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले :
आप क्रेडिट कार्ड से घर वैठे बैंक अकाउंट में पैसे निकालना चाहते हैं तो आप पेटीएम ऐप के माध्यम से एजुकेशन फ़ीस ऑप्शन के ज़रिए घर वैठे 5 मिनिट में पैसे निकाल सकते है।
सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप को खोलना होगा।
पेटीएम ऐप खुलने के बाद आपको रिचार्ज & बिल पेमेंट के ऑप्शन में जाकर एजुकेशन फ़ीस पर क्लिक करे।
अब आपको टॉप पर Pay एजुकेशन फ़ीस using क्रेडिट कार्ड लिखा होगा, और सबसे नीचे ऐड न्यू लिखा होगा, ऐड न्यू पर क्लिक करे।
अब आपको बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर और upi आईडी डालने के लिए ऑप्शन दिखेगा, आप अपने भाई या दोस्त का अकाउंट नंबर या upi आईडी डाले जिसमे पैसे निकालने हो।
नीचे स्टूडेंट नाम में अपना नाम भरने के बाद नीचे प्रोसीड पर क्लिक करे।
जैसे ही अगला पेज खुलेगा आपको अपने भाई या दोस्त का नाम और upi id दिखेगी एक बार कन्फर्म करे सही हो तो जितना पैसे निकालना हैं उतना पैसे भरे। पैसे भरने के बाद नीचे प्रोसीड पे पर क्लिक करे।
अगला पेज खुलते ही आपको अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरके पे करना होगा जिसमे कुछ मामूली फ़ीस भी जुड़ी होगी।
पेमेंट होते ही अपने जो बैंक अकाउंट या upi id भारी होगी उसमे पैसे ट्रांसफ़र हो जायेगे।
Magic Bricks के ज़रिए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले
MagicBricks भी नोब्रोकर की तरह ही एक रियल एस्टेट सर्च प्लेटफार्म हैं जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति किसी प्रॉपर्टी को ख़रीद,बेच या रेंट पर ले या दे सकता हैं। इसके अलाबा भी बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए।
MagicBricks रेंट पे के ज़रिए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले
सबसे पहले आपको MagicBricks ऐप या वेबसाइट पर लॉगिन करे।
ऊपर बाई तरफ़ तीन लाइन पर क्लिक करे।
अब आपको प्रॉपर्टी सर्विसेज़ ऑप्शन पर क्लिक करे।
पहली लाइन में रेंट सर्विसेज़ पर क्लिक करे।
पे रेंट विथ क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करे।
choose ए कैटेगरी में हाउस रेंट पर क्लिक करे।
अब आपको जितने खाते में पैसे भेजने हैं उसकी बैंक जानकारी भरे और बाक़ी जानकारी भी भरने के बाद नीचे कंटिन्यू पर क्लिक करे।
अब आपको अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरके मामूली फ़ीस देकर पेमेंट करनी होगी।
पेमेंट होते ही आपके दिये गये बैंक जानकारी में पैसे ट्रांसफ़र कर दिये जायेगे।
दोस्तों इस लेख में क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले। इसके बारे में मैंने आपको तीन प्लेटफार्म के बारे में बताया हैं जिसकी मदद से आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं,मामूली फ़ीस पर। मुझे उम्मीद हैं आपको आपके सवाल का संतुष्टि पूर्वक उत्तर मिल गया होगा।