ऑनलाइन PF घर बैठे कैसे निकाले, क्या है उसकी प्रक्रिया….
प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत कर्मचारियों के लिए PF Account बड़े काम की चीज़ होती है। पीएफ अकाउंट में कर्मचारियों के मासिक वेतन में से कुछ अंश जमा किया जाता है जो उनके रिटायरमेंट में काम आता है। इसे एक तरह से पेंशन फंड भी कहा जाता है।
अक्सर लोग पीएफ अकाउंट में जमा पैसो को निकालने के लिए किसी सलाहकार या जानकार व्यक्ति के पास जाते है लेकिन उन्हें ये नहीं पता है कि ऑनलाइन PF कैसे निकाले। बहुत सिंपल सी प्रकिर्या है और आसानी से अपने पीएफ राशि को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है तथा इस काम को घर बैठे भी किया जा सकता है।
जब किसी व्यक्ति के द्वारा नौकरी छोड़ी या बदली जाती है तो उसके वेतन से काटे गए पीएफ राशि को उसी एम्प्लोयी के पीएफ खाते में जमा किया जाता है उसे वो आसानी से विथड्रावल करवा सकता है पहले पीएफ अकाउंट में जमा पैसो को निकालने के लिए काफी समय लगता था और भाग दौड़ करना पड़ता था लेकिन आज के डिजिटल युग में काफी आसान हो गया कम समय में खुद अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते है इसके लिए इस पोस्ट को ध्यानपूवक पढ़े।
मोबाइल से पीएफ कैसे निकाले ?
आप सरकार की ओर से जारी Umang App की मदद से PF निकालने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 मिनट में पूरी कर सकते हैं।
- मोबाइल पर, Umang App खोलिए और MPIN या OTP नंबर की मदद से लॉगिन कर लीजिए।
- Umang App के सर्च बॉक्स में EPFO लिखकर डालेंगे तो Logo दिखने लगता है। उस पर क्लिक कर दीजिए।
- EPFO की कई services के सेक्शन दिखते हैं। इनमें से ‘Employee Centric के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
- नीचे कई Services की लिस्ट खुल जाती है, उनमें से Raise Claim पर क्लिक कर दीजिए। यहां ध्यान देकर Raise Claim के थोड़ा दाहिने ओर क्लिक करेंए, वरना प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी।
- एक लॉगिन बॉक्स खुलता है। इसमें अपना UAN number डालना है और इसके ठीक नीचे मौजूद Get OTP पर टैप करना है।
- आपके पीएफ अकाउंट में, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आएगा। उसे निर्धारित जगह पर डालने के बाद Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- इस स्टेप में, आपको स्क्रीन पर, आपके व्यक्तिगत डिटेल्स दिखते हैं जैसे……
• यूएएन नंबर
• कर्मचारी का नाम
• पिता या पति का नाम
• जन्म तिथि
• मोबाइल नंबर
• आधार कार्ड नंबर
• पैन कार्ड नंबर
• बैंक और ब्रांच का नाम
• बैंक ब्रांच का IFSC कोड
लेकिन, Bank Account No. के सामने का बॉक्स खाली होता है। इसमें आपको अपना वह बैंक अकाउंट नंबर डालना है, जोकि आपके EPF अकाउंट/UAN के साथ दर्ज हो।
ऐसा करते ही Next का बटन नीले रंग का हो जाएगा, इस पर क्लिक कर दीजिए।
- अगली स्क्रीन पर आपको आपका अंतिम नौकरी वाला EPF Account Number दिखेगा और नीचे निम्नलिखित जानकारियां भी दर्ज मिलेंगी।
• DOJ Employees’ Provident Fund (ईपीएफ अकाउंट शुरू होने की तारीख)
• DOJ Employee Pension Scheme (ईपीएफ पेंशन अकाउंट शुरू होने की तारीख)
• DOE Employees’ Provident Fund (नौकरी छोड़ने की तारीख)
• इनको चेक करके सबसे अंत में मौजूद NEXT के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- अगर आपका UAN नंबर और Aadhaar नंबर जुड़े हैं तो आप खुद भी अपनी DOE (डेट आफ एक्जिट) दर्ज कर सकते हैं। इसका तरीका जानने के लिए देखें : पीएफ में एग्जिट डेट
- आपको पीएफ निकालने के लिए फॉर्म 19 सेलेक्ट करना है। पीएफ का पूरा हिसाब लेने के लिए Form 19 को ही सेलेक्ट करना पड़ता है।
- लेकिन, ध्यान रखें कि नौकरी छोड़ने के कम से कम 2 महीने पूरे होने के बाद ही आप यह क्लेम कर सकते हैं। आपको स्क्रीन पर थोड़ा नीचे जाने पर दो डाक्यूमेंट अपलोड करने के विकल्प दिखते हैं…
• बैंक अकाउंट चेक की स्कैन कॉपी
• Form 15G या Form 15H
- अंत में सबसे नीचे मौजूद Get Aaadhaar OTP पर क्लिक कर दें। आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर आएगा। उसे निर्धारित बॉक्स में डालकर सबमिट कर दीजिए।
इसी के साथ ईपीएफ निकालने के लिए आवेदन (क्लेम) की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और आपको एक Claim Reference Number (CRN) मिल जाता है। CRN नंबर की मदद से आप अपने क्लेम पर हुई प्रक्रिया का स्टेटस या अपडेट जान सकते हैं। अगले 3 से 7 कार्यदिवस के भीतर आपका पैसा, आपके पीएफ अकाउंट से जुड़े बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होकर आ जाता है।
मोबाइल से पीएफ निकालने के लिए आवश्यक शर्तें
• आपके फोन में Umang App इंन्स्टॉल होना चाहिए। अगर आपने Umang App इंस्टॉल नहीं किया है तो पहले इसे अपने मोबाइल में इंन्स्टॉल कर लें और आधार से लिंक भी कर लें।
• आपका यूएएन नंबर एक्टिव होना चाहिए। और, UAN number से आपका Aadhaar नंबर लिंक होना चाहिए।
• आपके पास ईपीएफ अकाउंट/UAN से लिंक बैंक अकाउंट के चेक या पासबुक की स्कैन कॉपी होनी चाहिए।
• आपके पीएफ/UAN अकाउंट में KYC details पूरी होने चाहिए। यानी कि आपके नाम, पता, मोबाइल, ईमेल, बैंक अकाउंट आदि के Verification की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए।
इस तरह से आप PF का पूरा पैसा ऑनलाइन निकाल पाएंगे।