पैसा कमाने का बढ़ा ही शानदार मौका, FD पर मिलेगा अधिक ब्याज, इंटरेस्ट रेट जानकर हों जायेंगे हैरान।
जब भी बात इन्वेस्टमेंट के सबसे सुरक्षित तरीकों की आती है तो FD यानि फिक्स्ड डिपॉज़िट का नाम सबसे पहले आता है. कभी-कभी बैंक कस्टमर्स के लिए कुश विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं लेकर आते हैं. हाल ही में SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) भी एक ऐसी ही विशेष योजना लेकर आया हैं जिसका नाम अमृत कलश विशेष डिपॉजिट योजना (SBI Amrit Kalash Special Deposit Scheme ) हैं।
इस स्कीम में निवेश करने से कितना मिलता हैं ब्याज।
अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा मौका हैं. 15 अगस्त तक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत कलश पर सबसे अधिक ब्याज मिल रहा हैं। आपके लिए अब सिर्फ 2 हफ्तों का ही समय बचा हैं। यह स्कीम में पैसे निवेश करने का आपके पास आखरी मौका हैं। इस स्कीम के दौरान सामान्य ग्राहकों को 7.10% सालाना ब्याज दिया जाता हैं। वही सीनियर सिटीजन को इस स्कीम में 7.60% का बहुत ही तगड़ा ब्याज दिया जाता हैं। अगर आप भी इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं, तो तुरत बैंक में जाकर बैंक ऑफिसर की मुलाकात ले और जानकारी लेने के बाद इस स्कीम में जल्दी ही पैसे निवेश करे। निवेश करना हैं तो 15 अगस्त तक निवेश करना होगा। इसमें ज्यादा से ज्यादा 2 करोड़ रूपये की FD करा सकते हैं। अमृत कलश स्कीम के तहत आपको ब्याज का मुनाफा प्रति महीना, प्रति तिमाही और हर छमाही को मिलता हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार FD ब्याज का पेमेंट तय कर सकते हैं।
SBI बैंक के इस स्कीम में इनकम निवेश कैसे करें:
अगर आप भी एसबीआई की इस स्किम का लाभ लेना चाहते है, और आपके पैसे इस स्कीम में निवेश करना चाहते है तो आप तो तरह से निवेश कर सकते है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया से आप इस स्कीम में निवेश कर सकते है। ऑनलाइन निवेश करने के लिए आपको नेटबैंकिंग या एसबीआई योनो (SBI YONO) ऐप की मदद ले सकते है। और ऑफलाइन करना चाहते है तो आपको बैंक की मुलाकात लेनी पड़ेगी। SBI की इस स्कीम में आपको प्री-मैच्योर विड्रॉल और लोन की भी सुविधा मिल सकती है। अगर निवेश करने वाला व्यक्ति मैच्योरिटी से पहले रकम की निकासी करना चाहता है तो वो भी कर सकता है।