Xiaomi Pad 6 हो गया है भारत में लॉन्च, जानिए किस दिन होगा लॉन्च ये शानदार फीचर्स वाला टैबलेट..
चाइनीज़ स्मार्ट फ़ोन निर्माता कंपनी Xiaomi जल्दी इस साल अपनी एक नई टैबलेट Xiaomi Pad 6 सीरीज को भारतीय मार्केट में लॉन्च करनी वाली है। लेकिन यह टैबलेट लॉन्च होने से पहले ही स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ लीक्स में जानकारी सामने आई है।
टैबलेट की लॉन्च डेट :
कंपनी ने लॉन्चिंग डेट का भी ऐलान कर दिया है। और ये कंपनी इस टैबलेट को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 14 अगस्त को कंपनी अपना टैबलेट Xiaomi Pad 6 मैक्स को मार्केट में लॉन्च करेगी।
Xiaomi के निर्माता लू बेइबिंग ने कहा है की कंपनी 14 अगस्त को Xiaomi मिक्स फोल्ड 3 और Xiaomi Band 8 Pro के साथ Xiaomi Pad 6 Max को भी लॉन्च किया जाएगा। इस कंपनी की वेबसाइट पर लॉन्च पेज को भी पेश कर दिया है। इस टेबलेट में मिलने वाले फीचर्स की भी जानकारी वेबसाइट पर पेश किया है।
Xiaomi Pad 6 टैबलेट के फीचर्स :
इस Xiaomi की टैबलेट में बहुत ही अच्छे फीचर्स दिखने को मिलने वाले है। इसका वजन 490 ग्राम है। और इसका डायमेंशन 6.51 मिलीमीटर है। Xiaomi Pad 6 में 11 इंच 2.8k रेजॉलूशन वाली LCD डिस्प्ले दी गई है। जो 7-स्टेज 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस टैबलेट की स्क्रीन 550 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। Xiaomi Pad 6 टैबलेट का डिस्प्ले पैनल डॉल्बी विज़न सपोर्ट के साथ दिया जाता है। खुसी की बात तो यह है की इस टैबलेट की क़ीमत ग्राहकों को 30000 तक ही पड़ेगी।
Xiaomi pad 6 टैबलेट को चीन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 12 GB तक के फीचर्स को बनाया है। और रैम की बात करे तो इस टैबलेट में 12 GB रैम तक बनाया है। टैब के साथ में डबल रियर केमेरा भी मिलता है। Xiaomi Pad 6 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। बैटरी की बात करें तो शाओमी पैड 6 में 8,840 mAh की बैटरी 33 W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए टैब में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।
इस टैबलेट की साउंड सिस्टम :
साउंड सिस्टम की बात करे तो ये टैबलेट डॉल्बी एटमस को सपोर्ट करता है। इस टैबलेट में क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है। इसकी साउंड क्वालिटी बहुत ही अच्छी सुनाई देगी। ज्यादा बेस वाला म्यूजिक भी बहुत अच्छी तरह से सुनाई देगा। मूवीज देखने के दौरान म्यूजिक क्वालिटी काफी बेहतरीन रहेगी। अगर आप पिन ड्रॉप साइलेंस में कोई वीडियो देख रहे हैं तो आपका एक्सपीरियंस जबरदस्त रहेगा।