किसी भी Android Phone में स्क्रीनशॉट कैसे निकाले…
कभी-कभी हमें इंटरनेट पर कुछ चीजें काफी ज्यादा अच्छी लग जाती है जो आपको पढ़ने में अच्छी लग सकती है, देखने में लग सकती है तो आप सोचते हैं कि इन्हें कैसे सेव किया जाए तो उसे सेव करने के लिए अगर आप Screenshot लेते हैं तो आपकी वह चीज सेव हो जाएगी।
इतना ही नहीं कभी-कभी इंटरनेट पर हमें कुछ ऐसी इमेज पसंद आ जाती है जिसे हम अपने फोन में सेव रखना चाहते हैं परंतु वहां पर उसे सेव करने का कोई ऑप्शन दिया ही नहीं गया होता और ऐसे में केवल एक ही उपाय तो देता है उसे स्क्रीनशॉट लेकर सेव करने का। जब आप अपने मोबाइल फोन में ही किसी चीज की पिक्चर लेते हो तो वह स्नैपशॉट या फिर स्क्रीनशॉट कहलाता है।
हर एक अलग अलग कंपनी के मोबाइल फोन के अपने अलग-अलग फीचर होते हैं और यह बात तो लगभग सभी को पता होगी। ठीक इसी प्रकार से अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन में स्क्रीनशॉट लेने की भी प्रोसेस अलग अलग ही होती है।
नोकिया के फोन में स्क्रीनशॉट लेने की कोई और प्रोसेस होगी, वहीं मोटरोला के फोन में स्क्रीनशॉट लेने की कुछ और प्रोसेस होगी, एप्पल और इसके जैसी अन्य ब्रांडेड फोन में स्क्रीनशॉट लेने की कुछ और ही प्रोसेस होती है। चलिए अब हम आपको आगे सभी प्रकार के अलग-अलग कंपनियों के स्मार्ट फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं? के बारे में विस्तार से स्टेप बाय स्टेप जानकारी को बताते हैं।
कुछ Android डिवाइस में स्क्रीनशॉट लेने के लिए इन combinations की जरूरत पड़ती है।
• Press and hold the Home + Power
• बैक + Power
• Back and double tap the Home.
सबसे पहले वह स्क्रीन खोलें जिसकी आप तस्वीर खींचना चाहते हैं। स्क्रीनशॉट लेने के लिए अपने फोन का पावर और आवाज़ कम करने वाले बटन को एक साथ दबाएं, तब ये स्क्रीनशॉट आपके फ़ोन के गैलरी में जा के सेव हो जायेगा। परन्तु अगर इससे काम नहीं होता, तो पावर बटन को कुछ सेकंड के लिए दबाकर रखें. फिर स्क्रीनशॉट पर टैप करें।
अगर इनमें से कोई भी तरीका काम न करे, तो ऐसे में मदद पाने के लिए फ़ोन बनाने वाली कंपनी की official साइट पर जा के मदद लें या फिर customer care से बात करें।
आपको स्क्रीन पर सबसे नीचे बाईं ओर, स्क्रीनशॉट की इमेज दिखेगी। कुछ फ़ोन में स्क्रीन पर सबसे ऊपर या स्क्रीनशॉट कैप्चर का आइकॉन दिखता है। वैसे देखा जाये तो आज के समय में है मोबाइल फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए Gesture का उसे करते हैं जो की बहुत तेज़ और बेहतर होता है।
स्क्रोलिंग स्क्रीनशॉट की सुविधा का इस्तेमाल करके स्क्रीनशॉट लेना :
यह तरीका Android 12 और उसके बाद वाले वर्शन के फ़ोन के साथ ही, उन ज़्यादातर स्क्रीन पर काम करता है जिन पर स्क्रोल करने की सुविधा उपलब्ध है.
वह स्क्रीन खोलें जिसे कैप्चर करना है.
पावर और आवाज़ कम करें बटन को एक साथ दबाएं।
सबसे नीचे, ज़्यादा कॉन्टेंट कैप्चर करें पर टैप करें।
जिस कॉन्टेंट को कैप्चर करना है उसे चुनने के लिए, कॉन्टेंट को काटने से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Mobile में Screenshot कैसे लें Software से
आज कल market में कई ऐसी companies हैं जिन्होंने अपने स्मार्टफोन में three finger screenshot के नाम से एक feature दे रखा है। इस feature में user three finger को swipe up या swipe down करके screenshot ले सकता है। लेकिन ये feature इस्तेमाल करने से पहले user को phone की settings में जाकर इसे on करना होगा जिसके बाद वो three finger screenshot ले सकेगा। ये feature Realme, Redmi और कुछ अन्य companies के phone में देखने को मिल जाता है।
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है की Mobile में Screenshot कैसे लेते हैं। अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें ताकि उन्हें mobile से जुड़ी ये महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके।