किसी भी व्यक्ति के मोबाइल का कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले…
आप किसी नंबर की कॉल डिटेल्स चाहते हैं तो इसका पता बहुत आसानी से लगाया जा सकता है। इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। यह सर्विस बिलकुल फ्री है। आप जिस मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं उसमें आपको एक ऐप इंस्टॉल करनी होगी। उस ऐप का नाम है Mubble App। इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आप उस फोन से होने वाली सभी आउटगोइंग कॉल्स की डिटेल्स निकाल सकते हैं। इससे इनकमिंग कॉल का डेटा नहीं मिलेगी। यह ऐप जिस फोन में इंस्टॉल होगी उसकी कॉल डिटेल्स ईमेल आईडी पर भेजती रहेगी। इससे प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं.
कभी-कभी हमें अपने किसी पर्सनल कारणों की वजह से या फिर किसी भी अन्य वजह से अपनी खुद की या फिर किसी भी व्यक्ति की कॉल डिटेल को प्राप्त करने की आवश्यकता होती है परंतु जब हमें यह पता ही नहीं होता है कि भला हम किसी भी व्यक्ति की कॉल डिटेल कैसे निकाल सकते हैं तो कैसे हम कॉल डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।
आज मैं आपको जो तरीका बताने जा रही हु उसकी मदद से आप कोई भी कॉल हिस्ट्री आसानी से और बिना कही गए और बिना पैसे खर्च करके निकाल सकते हैं। मेरे बताये ट्रिक से आप pre-paid ,post-paid दोनों की कॉल हिस्ट्री (Call History) निकाल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि Call Details Kaise Nikale , बिना OTP के कॉल डिटेल्स कैसे निकाले।
JIO नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकले?
• अगर आप Jio यूजर है, तो आप फ्री में jio Call details आसानी से निकाल सकते है। आपको यहां कोई चार्ज देने की जरूरत नही है। क्योंकि यह Relience यानी जिओ कंपनी की तरफ़ से बिल्कुल Free सेवा है।
• सबसे पहले आपको Play store या Google से My jio app को डॉनलोड कर लेना है।
• उसके बाद यहां अपने Jio नंबर से Login कर लेना है।
• अब आपको यहां Current plan और Data Balance का ऑप्शन मिलेगा। यहां आपको Data balance के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपको सबसे ऊपर Call के ऑप्शन पर क्लिक देना है।
• अब आपके सामने Randomly 3 days का कॉल डिटेल आ जायेगा।
• अगर आप 1 month का कॉल डिटेल देखना चाहते है तो
• 1 महीने का कॉल डिटेल निकलने के लिए आपको Call सेक्शन में सबसे नीचे चले आना है, वहां आपको Do you want to view detailed के ऑप्शन पर क्लिक कर दे। उसके बाद आप 1 month से नीचे Date सेलेक्ट करके View statement पर टिक करके Submit कर दे।
बस इतना करते ही एक महीने का jio call details आपके सामने आ जायेगा। तो दोस्तो कुछ इस तरीके से आप call details आसानी से निकाल सकते है।
Vodafone Call history kaise nikale
Vodafone नंबर की Call details भी आप इनके Official website से निकाल सकते है, वह भी बिल्कुल फ्री में। तो चलिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करते है,
• सबसे पहले आपको My Vodafone वेबसाइट को open कर लेना है।
• अब आपको यहां अपने vodafone नंबर डालकर कुछ process को follow करते हुए Sign up करके लॉगिन करना है।
• अब आपको यहां 3 dot के Option पर क्लिक करना है। उसके बाद Voice usage के ऑप्शन पर क्लिक करके पूरी 15 दिन का Vodafone Call details देख सकते है।
यह कुछ आसान तरीके है, जिसके मदद से आप Vodafone Call history देख सकते है।
Airtel Call details कैसे निकाले :
इस trick के उपयोग से कॉल डिटेल निकलने के लिए आपके Airtel Sim में Minimum 50 तक का रिचार्ज होना चाहिए। तभी आप airtel की call details निकाल सकते है।
Airtel नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए आपके पास एक मोबाइल फ़ोन और उसमे लगी एक Airtel Sim होनी चाहिए।
अब आपको अपने मोबाइल के Massage Box को Open करना है, और उसमें नीचे दिए गए Code inter करना है।
EPREBILL < SPACE > month name < SPACE > email Adrees
यहां आपको Month enter करना है, जिस महीने का आप कॉल डिटेल निकालना चाहते है। जैसे May, June, July आदि:
यहां आपको Eamil id डालना है, जिसपर आपको Call details प्राप्त करनी है। क्योंकि कंपनी आपको email पर एक PDF फ़ाइल देगी जिस पर पूरी महीने का कॉल डिटेल होगी।
App से Call details कैसे निकाले :
गूगल पर ऐसे बहोत से App मौजूद है, जिनके द्वारा आप Online Call details निकाल सकते है। लेकिन आज मैं आपको Mubble application के जरिये किसी दूसरे नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले उसका तरीका बताने वाले है। जिससे आप फ्री में ऑनलाइन कॉल डिटेल निकाल सकते है। तो चलिए स्टेप बाएं स्टेप जान लेते है।
Mubble App का इस्तेमाल
- Mubble App की इस्तेमाल से Mobile recharge कर सकते है।
- यहां से आप किसी भी Telecom Sim की Data और Balance Check कर सकते है।
- बहोत से Expert app developer का कहना है, की इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से Jio, Airtel, Vodafone उन सभी का कॉल डिटेल निकाल सकते है।
Mubble App से कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले?
• सबसे पहले आपको Google से Mubble अप्प को dawnlaod कर लेना है।
• अब आपको यहां वही नंबर से Sign up करने है, जिनका Call details आप देखना चाहते है। Simply आप वो नंबर डालकर OTP verify कर ले, और Language सेलेक्ट करके सभी Permission Allow कर दे।
• अब आप Email id सेलेक्ट कर ले जिस पर आपको call details का Pdf मिलेगा।
• उसके बाद आपको Accessibility में जाकर Balance checker ऑप्शन On कर देना है।
• अब आपके सामने new page आएगा। जहा आपको 3 ऑप्शन show होंगे, आपको Bill email पर क्लिक करके अपनी Call details की Pdf Email पर भेज देनी है।
• अब आप अपने Email id में जाकर देख सकते है, आपकी 30 days का कॉल डिटेल निकल गया होगा। तो इस ऐप के द्वारा आप call details निकाल सकते है।